ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो, जातिवाद के झूठे एंगल से वायरल

वीडियो MP का है जहां कथित तौर पर फोन पर बात करने को लेकर लड़की को पीटा गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें कुछ लोग एक महिला की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ''हिंदू शख्स दलित महिला को पीट रहे हैं''.

(नोट: वीडियो विचलित करने वाला है. इसलिए हमने वीडियो से जुड़े किसी भी आर्काइव लिंक का इस्तेमाल स्टोरी में नहीं किया है.)

वीडियो MP का है जहां कथित तौर पर फोन पर बात करने को लेकर लड़की को पीटा गया था.

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?:

  • ये घटना तो हुई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के धार जिले में.

  • इसके अलावा, इस घटना में जाति का कोई एंगल नहीं है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो जुलाई 2021 का है. तब कुक्षी इलाके में लड़की के रिश्तेदारों ने लड़कों से बात करने को लेकर लड़की की पिटाई की थी.

  • कुक्षी सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) दिलीप सिंह बिलवाल ने भी द क्विंट से ऊपर लिखी बातों की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें बिजनेसमैन तहसीन पूनावाला का 4 जुलाई 2021 का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

0
  • इस ट्वीट के रेप्लाई में, हमें पत्रकार रणविजय सिंह का एक कमेंट मिला. जिसमें बताया गया था कि वीडियो एमपी के धार का है, जहां फोन पर बात करने की वजह से लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी.

वीडियो MP का है जहां कथित तौर पर फोन पर बात करने को लेकर लड़की को पीटा गया था.

वीडियो कैप्शन में वीडियो लोकेशन MP बताई गई थी.

(सोर्स: ट्विटर/Altered by The Quint)

  • Amar Ujala की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो लड़कियों को उनके रिश्तेदारों ने फोन पर बात करने की वजह से पीटा था. इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट News18 MP Chattisgarh पर भी पब्लिश हुई थी.

पुलिस ने जातीय एंगल से किया है इनकार: कुक्षी SDOP दिलीप सिंह बिलवाल ने द क्विंट से बताया कि वीडियो 2021 का है. तब लड़की को परिवार के सदस्यों ने इसलिए पीटा था क्योंकि वो एक लड़के से फोन पर बात कर रही थी.

यूपी पुलिस ने भी जारी किया है स्पष्टीकरण: उत्तर प्रदेश पुलिस के वेरिफाइड फैक्ट चेक अकाउंट से इस दावे को कोट ट्वीट करते हुए बताया गया है कि वीडियो यूपी का नहीं है.

वीडियो MP का है जहां कथित तौर पर फोन पर बात करने को लेकर लड़की को पीटा गया था.

यूपी पुलिस ने भी वीडियो को एमपी का बताया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×