WhatsApp ने 5 जनवरी को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विसेज और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया और यूजर्स को इस बदलाव के बारे में बताने के लिए इन-ऐप नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया. नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू हो जाएंगी.
इस तारीख के बाद WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए यूजर्स को इन बदलाव और नई टर्म्स को मानना होगा.
हम आपको यहां बता रहे हैं कि WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी क्या कहती है, ऐप डेटा किस तरह कलेक्ट करता है और दूसरी फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है.
WhatsApp क्या डेटा कलेक्ट करता है और कब?
जिन बदलावों पर कंपनी ने जानकारी दी गई, उनमें यूजर से कलेक्ट किए जाने वाला डेटा भी मौजूद है. इस डेटा में अकाउंट की जानकारी, एड्रेस बुक जानकारी, स्टेटस की जानकारी, ट्रांजेक्शन और पेमेंट डेटा, कस्टमर सपोर्ट कम्युनिकेशन और कुछ परिस्थितियों में मेसेज भी होते हैं. कंपनी के मुताबिक, मेसेज सिर्फ आपके डिवाइस पर स्टोर होते हैं, न कि कंपनी के सर्वर पर.
WhatsApp किस तरह के ट्रांजेक्शन और पेमेंट डेटा कलेक्ट करता है?
अगर आप फेसबुक के स्वामित्व वाली कोई पेमेंट सर्विस या फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने वाली सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी कुछ अतिरिक्त डेटा कलेक्ट करती है. इसमें आपके पेमेंट अकाउंट और ट्रांजेक्शन की जानकारी होती है.
पेमेंट अकाउंट और ट्रांजेक्शन की जानकारी वो सूचना होती है जो किसी ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए जरूरी है. जैसे कि पेमेंट मेथड, शिपिंग डिटेल और ट्रांजेक्शन अमाउंट).
क्या WhatsApp मेसेज का भी डेटा कलेक्ट करता है?
कंपनी के मुताबिक, इन परिस्थितियों में WhatsApp आपके मेसेज स्टोर करता है:
डिलीवर नहीं होने वाले मेसेज: अगर कोई मेसेज तुरंत डिलीवर नहीं होता है तो WhatsApp उसे अपने सर्वर पर एन्क्रिप्टड फॉर्म में 30 दिनों तक रखता है और डिलीवर करने की कोशिश करता है. अगर मेसेज 30 दिन बाद भी डिलीवर नहीं होता है तो मेसेज डिलीट कर दिया जाएगा.
मीडिया फॉरवार्डिंग: जब कोई यूजर एक मेसेज में मीडिया फॉरवर्ड करता है तो WhatsApp उस मीडिया को अस्थायी तौर पर एन्क्रिप्टड फॉर्म में अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता है ताकि एडिशनल फॉरवर्ड में आसानी से डिलीवरी हो सके.
नई WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी में और किस तरह का डेटा कलेक्ट किया जाएगा?
इसमें 'ऑटोमैटिकली कलेक्टेड इंफॉर्मेशन' भी है, जिसमें यूसेज और लॉग इंफॉर्मेशन, डिवाइस और कनेक्शन डेटा, लोकेशन और कुकीज शामिल हैं.
क्या WhatsApp यूजर डेटा बाकी फेसबुक कंपनियों के साथ शेयर करता है?
WhatsApp की नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी कुछ खास जानकारी दूसरी फेसबुक कंपनियों के साथ शेयर कर पाएगी और उनसे ले पाएगी. इसमें ये जानकारी ये शामिल हैं:
- अकाउंट रजिस्ट्रेशन इंफॉर्मेशन (जैसे कि फोन नंबर)
- ट्रांजेक्शन डेटा, सर्विस से जुड़ी जानकारी
- प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए यूजर एक दूसरे के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं
- मोबाइल डिवाइस इंफॉर्मेशन
- यूजर आईपी एड्रेस
WhatsApp ऑटोमैटिकली कलेक्टेड डेटा और मेसेज भी शेयर और रिसीव कर पाएगा.
फेसबुक और किन कंपनियों का मालिक है?
WhatsApp के अलावा फेसबुक के पास इंस्टाग्राम, फेसबुक पेमेंट्स, ओनावा, ओक्युलस और क्राउडटैंगल जैसी कंपनियों का मालिकाना हक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)