दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple चार जून से कैलिफोर्निया में वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) की शुरुआत कर दी है. पहले दिन ऐपल ने अपने आईफोन और आईपैड के लिए नया iOS 12 पेश कर दिया है. 4 जून से 8 जून तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के पहले ही दिन apple ने कई धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.
apple के प्रोडक्ट पसंद करने वाले लोगों के लिए ये पांच दिन किसी मेले से कम नहीं होंगे. भारतीय समय के मुताबिक इवेंट की शुरुआत सोमवार रात 10.30 बजे से हुई. apple की वेबसाइट और टीवी पर इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
WWDC 2018 में Apple ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से पर्दा उठा दिया है. साथ ही वॉच iOS 5, सिरी के नए फीचर्स और मैक कम्प्यूटर्स के अपडेट्स पेश किए गए. इसके अलावा OS 5 के साथ वॉकी-टॉकी ऐप वाली ऐपल वॉच, एनिमोजी से ज्यादा आकर्षक मिमोजी और 32 लोगों से एक साथ लाइव ग्रुप चैट वाला फेस टाइम फीचर शामिल है. इस इवेंट के दौरान ऐपल ने एक ‘फॉर यू’ नाम का एक नया टैब भी लॉन्च है.
ऐपल के सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा वर्जन डेवलपर्स को इवेंट के पहले दिन से ही मिलना शुरू हो चुका है, हालांकि आम यूजर्स के लिए इसे कुछ महीनों बाद मिल पाएगा.
आइए जानते है इन प्रोडक्ट की क्या हैं खास विशेषताएं.
iOS 12 में क्या है खास?
apple ने अपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन iOS 12 लॉन्च किया.
- iOS 12, iOS 11 के मुकाबले दोगुना तेज होगा और इसमें कैमरा, ऐप, कीबोर्ड फास्टर होगा.
- iOS 12 में फेस टाइम फीचर शामिल किया गया है. फेस टाइम फीचर के जरिए 32 लोगों से एक साथ लाइव ग्रुप वीडियो और औडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
- फेस टाइम कैमरा को भी अपडेट किया गया है. इसमें इमोजी, स्टीकर और टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- iOS 12 उन सभी मोबाइल के लिए होगा, जो iOS 11 को सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब iPhone 5S से लेकर iPhone X में भी iOS 12 अपडेट मिलेगा.
- इसके अलावा iOS 12 में एक नई ऐप मेजर (Measure) भी रहेगी, जिसके जरिए सिर्फ फोटो क्लिक करके ही किसी भी ऑब्जेक्ट का माप यानि मेजरमेंट लिया जा सकेगा.
watchOS 5
- ये कंपनी का स्मार्टवॉच वर्जन है.
- WatchOS 5 के साथ apple वॉच पहनने वाले लोगों के लिए आपस में बात करने का बेहतर तरीका पेश किया गया है.
- वॉकी-टॉकी जैसे कई फीचर एड किए गए हैं. वॉकी-टॉकी फीचर के जरिए यूजर वाई-फाई या इंटरनेट कनेक्शन की मदद से अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं.
- सिरी शॉर्टकट का फीचर apple वॉच में भी दिया गया है.
- यूजर अब थर्ड पार्टी ऐप्स भी एपल वॉच में इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिरी हुई पहले से और तेज
ऐपल के वॉइस असिस्टेंट सिरी को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है. कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 में सिरी में भी बहुत जरूरी सुधार किए गयए हैं.
- इसमें शॉर्टकट का एक नया फीचर जोड़ा गया है. सीरी आपके जरूरत के हिसाब से आपको सुझाव देगी.
- सिरी में अब टेक्स्ट, कॉल और रिमाइंडर्स को भी सेट किया जा सकेगा. सिरी iPhone और iPad के अलावा apple वॉच में भी सपोर्ट करेगी.
iPhone SE 2
इसका पहला वेरिएंट apple ने साल 2016 में लॉन्च किया था. खास बात ये है कि 4 इंच वाला ये आईफोन apple का पहला स्मार्टफोन है. इसे भारत में भी असेंबल किया जा सकता है. इस बार कंपनी इसका दूसरा वेरिएंट मार्केट में ला सकती है.
MacOS 10.14
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े फीचर के तौर पर MacOS का नया वर्जन यूनिवर्सल ऐप को भी लॉन्च किया. कंपनी iOS ऐप और Mac का एक दूसरे से अटैच हो सकते हैं. यानी कि आईफोन की एप्स का मैक में इस्तेमाल किया जा सकेगा और मैक की एप्स को आईफोन में चलाया जा सकेगा.
इसमें में डार्क मोड का ऑप्शन रहेगा. इसके साथ ही डायनामिक डेस्कटॉप का फीचर भी होगा, जिसमें टाइम के हिसाब के बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा. जैसे रात के समय डेस्कटॉप बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा.
‘फॉर यू’ iPad
एक आईपैड एपल मार्च में लॉन्च कर चुकी है. अब दूसरा आईपैड वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (डब्लूडब्लूसी) में लॉन्च हो चुका है. इस इवेंट के दौरान ऐपल ने एक ‘फॉर यू’ नाम का एक नया आईपैड भी लॉन्च किया है.
WWDC क्या है ?
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी apple हर साल कैलिफोर्निया में वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) का आयोजित करती है. इसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी. इस प्रोग्राम में कंपनी अपने नए सॉफ्टवेयर, इनोवेशन और सर्विस लॉन्च करती है. यहां कंपनी ज्यादातर नए सॉफ्टवेयर या उसके इनोवेशन पर ही फोकस करती है. हालांकि कंपनी नए प्रोडक्ट की जानकारी भी देती है.
इसके अलावा apple हर साल अमूमन सितंबर में एक और इवेंट आयोजित करती है. उसमें कंपनी आईफोन समेट खास हार्डवेयर्स की लॉर्चिंग करती है.
ये भी पढ़ें- एपल आईफोन 2018: 6.5 इंच की तस्वीरें लीक, ये है नया iPhone Xs Plus
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)