ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोइंग को क्यों हो सकता है अरबों का नुकसान, बड़ा रिस्की है ये धंधा

बोइंग दुनियाभर में अपने हाई टेक्नोलॉजी से लैस विमानों की सप्लाई करता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इथोपियन एयरलाइंस के क्रैश होने के बाद बोइंग के अरबों डॉलर के धंधे को जैसे नजर लग गई. दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने फिलहाल बोइंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले सुपरहिट 737 मैक्स-8 की उड़ान पर रोक लगा दी.

बोइंग को झटके से पूरी एविएशन इंडस्ट्री में जैसे भूकंप आ गया है. इस बिजनेस में जितनी कमाई है, उससे ज्यादा जोखिम है. आइए आपको बताते हैं दुनिया की जानी-मानी विमान कंपनियों के बारे में. जानते हैं आखिर ये कितना बड़ा बिजनेस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोइंग (Boeing)

अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग दुनियाभर में एयरक्राफ्ट, रोटरक्राफ्ट, रॉकेट, सैटेलाइट और मिसाइल बनाकर बेचती है. बोइंग संयुक्त राज्य अमेरिका में विमानों का सबसे बड़ा सप्लायर है.

साल 2018 में कंपनी ने रिकॉर्ड 806 कमर्शियल एयरक्राफ्ट दुनियाभर में बेचे, जिनमें 580 की तादाद में 737, 145 की संख्‍या में 787 और दर्जनों 767 और 777 शामिल थे. इसका नतीजा ये हुआ कि कंपनी ने पिछले साल 25 फीसदी ज्यादा $101 बिलियन का रेवेन्यू हासिल किया और $10.5 बिलियन का मुनाफा हुआ.

आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस बोइंग 737 से कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ. इस आधुनिक विमान 737 मैक्स 800 की कीमत $106 मिलियन है. लेकिन अब दुनियाभर के देशों ने इसी विमान पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में अब बोइंग को अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

बोइंग के कुछ दूसरे एयरक्राफ्ट की कीमत

  • Boeing 737 600- $57 मिलियन
  • Boeing 737 700- $74.80 मिलियन
  • Boeing 747 400- $240 मिलियन
  • Boeing 777 300- $279 मिलियन
  • Boeing 777 300ER- $315 मिलियन

एयरबस (Airbus)

यूरोप के सबसे बड़े एयरोस्पेस ग्रुप एयरबस की दुनियाभर में उड़ने वाले कुल जेट एयरप्लेन में से लगभग आधे पर हिस्सेदारी है. एयरबस कमर्शियल एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, स्पेस एयरक्राफ्ट, डिफेंस एयरक्राफ्ट बनाता है और यूरोप,अमेरिका, अफ्रीका, एशिया के कई देशों में सप्लाई करता है.

साल 2018 में एयरबस ने 64 बिलियन यूरो का रेवेन्यू किया, जिसमें 5 बिलियन यूरो का मुनाफा हुआ. बोइंग के एक विमान पर रोक लगने के बाद एयरबस को अब पहले से भी ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

एयरबस के कुछ खास विमानों की कीमत

  • A220-100- $81 मिलियन
  • A318- $77.4 मिलियन
  • A319- $92.3 मिलियन
  • A320- $101 मिलियन
  • A321- $118.3 मिलियन
  • A330-200- $238.5 मिलियन
  • A350-800- $280.6 मिलियन
  • A380- $445.6 मिलियन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस (Bombardier Aerospace)

68,000 से ज्यादा एंप्लाई के साथ बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में दुनिया की तीसरी बड़ी कंपनी है. बॉम्बार्डियर दुनियाभर में मुख्य रूप से बुलेट ट्रेन, कमर्शियल एयरक्राफ्ट और मिनी एयरक्राफ्ट बनाकर बेचती है. लेकिन मिनी एयरक्राफ्ट (30-35 सीट) सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है.

दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन और पॉलिटिशियनों को प्राइवेट जेट यही कंपनी बेचती है. चैलेंजर 350 एयरक्राफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाला प्राइवेट जेट है. 2018 में 60 चैलेंजर 350 एयरक्राफ्ट की बिक्री हुई.

बॉम्बार्डियर के कुछ खास विमानों की कीमत

  • Global 5000- $49 मिलियन
  • CS300- $71 मिलियन
  • CRJ 900- $38.93 मिलियन
  • Q200- $13 मिलियन
  • CRJ 1000- $46.37 मिलियन
  • CRJ 700- $24.39 मिलियन
  • Challenger 605- $27 मिलियन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस ने $16.2 बिलियन का बिजनेस किया. इसमें से $318 मिलियन की नेट इनकम हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×