ADVERTISEMENTREMOVE AD

जकरबर्ग का फरमान फेसबुक के दफ्तर में iPhone की नो एंट्री

टिक कुक और जकरबर्ग के बीच पंगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मार्क जकरबर्ग, एपल के CEO टिम कुक के बयान से इतने नाराज हो गए हैं कि उन्होंने फेसबुक दफ्तर के अंदर iPhone का इस्तेमाल बंद करने का आदेश दे डाला है.

टिम कुक ने कुछ दिन पहले कहा था कि सोशल मीडिया में डेटा का जमकर दुरुपयोग होता है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इससे भड़के जकरबर्ग ने अपनी कंपनी के लोगों से iPhone की बजाय एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने का फरमान सुनाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
टिक कुक और जकरबर्ग के बीच पंगा
एपल सीईओ टिम कुक
(फोटो: Reuters)

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि जकरबर्ग ने ये दलील देते हुए कहा कि एपल के मुकाबले एंड्रॉयड फोन पूरी दुनिया में ज्यादा मशहूर हैं.

कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के वक्त टिम कुक से मार्च में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर वो जकरबर्ग की जगह होते तो क्या करते. इस पर कुक ने कहा कि वो जकरबर्ग की जगह हो ही नहीं सकते थे.

एपल के सीईओ ने लोगों की निजी जिंदगी में घुसने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क की कड़ी आलोचना की.

कुक के बयान पर जकरबर्ग ने कहा था कि टिम कुक का बयान बेहद सतही है. हालांकि अभी पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता

आंकड़ों के मुताबिक फेसबुक की सबसे ज्यादा ग्रोथ एंड्रायड फोन से ही आ रही है. वैसे जकरबर्ग और कुक के बीच तनातनी काफी दिनों से चल रही है.

जानकार आमतौर पर एंड्रॉयड को सुरक्षित सिस्टम नहीं मानते. हालांकि गूगल का दावा है कि पहले के मुकाबले एंड्रॉयड अब काफी सिक्योर हो गया है.

ये भी पढ़ें : मार्क जुकरबर्ग को चेयरमैन पद से हटाना चाहते हैं शेयर होल्डर्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×