ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों को पाठ पढ़ाएगा फेसबुक, भारत में फ्री डिजिटल ट्रेनिंग

2020 तक भारत में पांच लाख से अधिक लोगों को डिजिटल ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब भारत के लोगों को डिजिटल ट्रेनिंग देने जा रही है. कंपनी का लक्ष्य साल 2020 तक भारत में पांच लाख से अधिक लोगों को डिजिटल ट्रेनिंग देना है. इसके लिए कंपनी ने फेसबुक डिजिटल ट्रेनिंग और फेसबुक स्टार्टअप ट्रेनिंग हब की शुरुआत की है. ये ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम हैं. इनके जरिए छोटे कारोबारियों और आम लोगों को डिजिटल स्किल्स देकर कर उन्हें कारोबार के लिए और काबिल बनाने में मदद की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल फील्ड में बनाएगा एक्सपर्ट

फेसबुक ने भारत में डिजिटल विद्या, ईडीआईआई, धर्मा लाइफ और स्टार्टअप इंडिया के साथ मिलकर सिलेबस तैयार किया है. इसमें डिजिटल फील्ड में महारत हासिल करने की चाहत रखने वालों और टेक्निकल एंटरप्रेन्योर के लिए काफी अहम जानकारियां दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- फेसबुक लाया ‘डिस्कवर टैब’, अब साइट्स सर्च करना होगा आसान

स्टार्टअप बनाने में करेगा मदद

इस प्रोग्राम में नए-नए आइडिया की सिक्योरिटी, रिक्रूटमेंट प्रक्रिया, फंड इकट्ठा करने, इन्वेस्टमेंट और कानूनी परेशानियों को दूर करने के उपाय शामिल हैं. इसका मकसद एक छोटे कारोबारी को ऑनलाइन ट्रेनिंग देना, मुनाफा कमाने में नाकाम बिजनेस को नई राह दिखाने. और एक टेक्निकल एंटरप्रेन्योर को अपने प्रोडक्ट को स्टार्टअप में बदलने में मदद करना है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर किस राजनीतिक पार्टी ने कितना खर्च किया, सब पता चल जाएगा

0

डिजिटल इकोनॉमी के लिए करेगा तैयार

फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया के प्रोग्राम हेड रितेश मेहता ने कहा, “डिजिटल स्किल्स, अवसर पैदा करती हैं, लोगों को बड़ा सपना देखने के लिये सशक्त करती हैं, प्रोडक्ट बनाती हैं, कारोबार में बढ़ोतरी करती हैं और समुदायों को प्रोत्साहित करती हैं. हम मानते हैं कि भारत को डिजिटल इकोनॉमी के लिए तैयार करने के लिये लोगों को टूल, नॉलेज और स्किल्स देना जरूरी है.” कंपनी ने बताया कि उसके डिजिटल ट्रेनिंग हब पर इच्छुक विद्यार्थियों से लेकर व्यवसाय के मालिकों तक को फ्री में डिजिटल स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- वोट डालने के लिए फेसबुक का कैंपेन, मैसेज के जरिए करेगा जागरूक

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×