ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने किए कई बड़े बदलाव, अब प्राइवेसी पर होगा आपका कंट्रोल

डेटा चोरी के बाद पिछले कुछ समय से काम किया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक डेटा चोरी का मामले सामने आने के बाद अब इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने प्राइवेसी सेटिंग्स में कई बड़े बदलाव किए है. इस तरह के मामले को दोबारा होने से रोकने के इरादे से फेसबुक ने नए प्राइवेसी टूल और सेटिंग के ऑप्शन दिए हैं.

इस नए टूल की मदद से यूजर यह तय कर सकेगा कि वह फेसबुक के साथ अपनी किन सूचनाओं और जानकारी को शेयर करना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डेटा चोरी के बाद  पिछले कुछ समय से काम किया जा रहा है.
(इंफोग्राफः राहुल गुप्ता/इंफोग्राफ)
0

सेंटिग्स में कई बदलाव

फेसबुक की चीफ प्राइवेसी एरिन एगन और डिप्टी जनरल काउंसेल ऐश्ले बेरिंगर ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘कंपनी यह समझती है कि उसे लोगों को जागरूक बनाने के लिए और प्रयास करने होंगे. इन बदलावों पर पिछले कुछ समय से काम किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- Facebook पर अपने प्रोफाइल को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये टिप्स

उन्होंने लिखा, ‘‘हमें पता चला है कि प्राइवेसी सेटिंग्स और अन्य इम्पॉर्टेंट टूल को ढूंढना मुश्किल काम है. हम इसके लिए अलग से कदम उठा रहे हैं ताकि आने वाले समय में यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर और अधिक कंट्रोल मिल सके.''

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्राइवेसी में खलल,क्‍या इसका मार्केट खत्‍म होने वाला है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा आसानी से सर्च करने का ऑप्शन

जो बदलाव किए जा रहे हैं उनमें फेसबुक यूजर सेटिंग और साइट में जमा किए गए डाउनलोड और डिलीट किए गए डेटा को आसानी से सर्च करने का ऑप्शन दिया गया है.

फेसबुक का इस्तेमाल करीब दो अरब लोग करते हैं. फेसबुक ने कहा कि नयी प्राइवेसी टूल से यूजर्स आसानी से और जल्दी अपने अकाउंट की सिक्योरिटी कर सकेंगे, साइट पर उनके इंफॉर्मेशन और एक्टिविटी को कौन देख सकता है. ये यूजर खुद तय करेंगे. साथ ही अपने पेज पर दिखने वाले एड पर भी कंट्रोल रख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- फेसबुक डेटाखोरी की आरोपी कंपनी का इन भारतीय चुनावों में रहा दखल!

(इनपुटः PTI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×