ADVERTISEMENTREMOVE AD

Whatsapp के को-फाउंडर जेन कोयुम ने Facebook को कहा बाय-बाय

पूरी दुनिया में व्हाट्सएप उपयोग करने वालों की कुल तादाद 1.5 अरब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप के को-फाउंडर जेन कोयुम ने फेसबुक कंपनी छोड़ने की घोषणा की है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फेसबुक की जानकारियों की प्राइवेसी पर उठे सवाल के कारण फेसबुक छोड़ा है. वह फेसबुक के निदेशक मंडल से भी बाहर निकल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कोयुम ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह विंटेज कार एयर-कूल्ड पॉर्श का कलेक्शन, कारों पर काम और फ्रिस्बी खेलने जैसे रोचक कामों के लिए समय निकालना चाहते हैं.

कोयुम ने लिखा, ‘‘लगभग एक दशक हो गये जब मैंने और ब्रायन (एक्टन) ने व्हॉट्सएप शुरू किया था. यह कई बेहतरीन लोगों के साथ एक शानदार सफर रहा. पर अब मेरे लिये समय आ गया है कि आगे बढ़ा जाए.’’ ब्रायन ने पिछले साल ही फेसबुक छोड़ दिया था.

विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियक ने भी पिछले महीने फेसबुक को अलविदा कह दिया. उन्होंने फेसबुक की प्राइवेसी से जुड़ी खामियों के विरोध में अपना अकाउंट डिलीट कर लिया.

ये भी पढ़ें- Facebook पर Like के बाद अब Dislike का भी होगा ऑप्शन!

1.5 अरब व्हॉट्सएप यूजर

पूरी दुनिया में व्हॉट्सएप उपयोग करने वालों की कुल तादाद 1.5 अरब है. इनमें से व्हॉट्सएप के बिजनेस एप के यूजर 30 लाख से ज्यादा है. व्हॉट्सएप बिजनेस व्हॉट्सएप का एक अलग एप्लिकेशन है. ये ऐप भारत, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वालों के लिए जनवरी में लॉन्च किया गया. एप्पल बिजनेस चैट, आरसीएस मैसेजिंग और फेसबुक के ही मैसेंजर प्लेटफॉर्म से इसका कंपटिशन है.

व्हॉट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर ‘Dismiss as Admin’ भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले एडमिन के पोस्ट से हटाया जा सकता है. मतलब वो यूजर ग्रुप का हिस्सा तो होगा, लेकिन वो एडमिन नहीं होगा. मतलब एडमिन को रहना होगा संभलकर, नहीं तो हो जाएंगी उसकी सारी पावर खत्म.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ग्रुप एडमिन रहें सावधान, हो सकते हैं ग्रुप से ‘Dismiss’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×