ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp ग्रुप एडमिन रहें सावधान, हो सकते हैं ग्रुप से ‘Dismiss’

एडमिन के पावर को छीनने के लिए वॉट्सऐप ने अपने फीचर्स में अपडेट किया है.  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को हमेशा शिकायत रहती है कि वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन के पास तो सबको हटाने या ऐड करने का पावर होता है, लेकिन अगर एडमिन को एडमिन पोस्ट से हटाना है तो क्या करना होगा? ऐसे में एडमिन के पावर को छीनने के लिए वॉट्सऐप ने अपने फीचर्स में अपडेट किया है.

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप ने नया फीचर ‘Dismiss as Admin’ लाया है. जिसकी मदद से ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले एडमिन के पोस्ट से हटाया जा सकता है. मतलब वो यूजर ग्रुप का हिस्सा तो होगा, लेकिन वो एडमिन नहीं होगा. मतलब एडमिन को रहना होगा संभलकर, नहीं तो हो जाएंगे उसके सारे पावर खत्म.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले था बड़ा लोचा

बता दें कि इससे पहले वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन को दूसरे एडमिन को एडमिन पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से ही रिमूव करना पड़ता था. और फिर दोबारा उसे ग्रुप में ऐड करना पड़ता था.

हर कोई नहीं कर सकता ग्रुप एडमिन को डिसमिस

व्हाट्सएप के ‘Dismiss as Admin’ फीचर का इस्तेमाल ग्रुप एडमिन ही दूसरे ग्रुप एडमिन को हटाने के लिए कर सकेगा. मतलब एक ग्रुप के अगर कई एडमिन हैं तो कोई एक एडमिन दूसरे एडमिन को एडमिन पोस्ट से हटा सकता है वो भी बिना ग्रुप से रिमूव या हटाए. ये फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही नजर आएगा.

कैसे करें एडमिन को डिसमिस

ऐसा करने के लिए ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन के नाम पर 'लॉन्ग प्रेस' करना होगा. ऐसा करने का बाद मेन्यू पॉप-अप होगा. यहां पर ‘Dismiss as Admin’ का ऑप्शन मिलेगा. उसे सेलेक्ट करते ही वो यूजर एडमिन पोस्ट से हट जाएगा, लेकिन ग्रुप में मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर अब एक घंटे के बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×