ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp लाएगा नया फीचर “Expiring Media”, एक ही बार दिखेगी फाइल

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. ‘एक्सपायरिंग मीडिया’ (Expiring Media) नाम के इस नए फीचर में भेजी गई मीडिया फाइल्स जैसे इमेज, वीडियो या GIF रिसीवर द्वारा एक बार देखने के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगी. ठीक उसी तरह जिस प्रकार इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में होता है. यानी कि अब पुराने चैट्स में आप वीडियो - फोटो, GIF फाइल को दोबारा नहीं देख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ये फीचर?

WhatsApp से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर पर अभी फिलहाल काम चल रहा है. लेकिन जल्द ही इसका Beta version सबमिट कर दिया जाएगा. जिसके बाद सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Wabetainfo के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक नए बटन "View Once" का उपयोग करने पर मीडिया फाइल रिसीवर को बस एक ही बार दिखेगा. उसके बाद वो फाइल अपने आप डिलीट हो जाएगी . साथ ही सेंडर भेजे गए मैसेज की टाइम लिमिट भी कंट्रोल कर सकेंगे. मैसेज को खोलने पर रिसीवर के सामने एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा, “This media will disappear once you leave this chat”.

ये फीचर अभी मुख्य रूप से ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि इसे IOS यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा.

फिलहाल, "Expiring media" फीचर डेवलपमेंट में है और यह भविष्य में कब उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी नहीं है. यह भी मुमकिन है की फाइनल वर्जन आने तक इसमें और भी कई बदलाव देखने को मिलें. ये फीचर यूजर्स फाइनल वर्जन में कब तक देख पाएंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें