ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.0 रिव्यू : रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म देखें दो मिनट में

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई फिल्म 2.0 देखें दो मिनट में.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपरस्टार रजनीकान्त और अक्षय कुमार की नई फिल्म 2.0 आ गई. 2.0 में भिड़ंत है चिट्टी माने रजनीकांत और पक्षिराजन माने अक्षय कुमार के बीच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये कहानी है पक्षी प्रेमी पक्षिराजन की जो पक्षियों को बचाने के लिये मोबाइल कंपनियों के विरुद्ध जंग छेड़ चुका है. उसे अब तब तक चैन नहीं मिलेगा जब तक वो इस पृथ्वी से मोबाइल नामक वस्तु का नामों निशां नहीं मिटा देता. मगर उसकी राह में बस एक ही बाधा है या यूं कहें कि दो बाधाएं हैं डॉक्टर वशीकरण और उनका रोबोट चिट्टी. ये कहानी सिर्फ एक चलचित्र से बढ़कर है, क्योंकि इसमें छुपा संदेश आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि या तकनिकी आधुनिकरण की इस अंधी दौड़ में मनुष्य अपनी मानवता को क्या कहीं दूर छोड़ आया है?

फिल्म कहानी के दृष्टिकोण से फुल पॉइंट्स की हकदार है, हां बीच बीच में फिल्म थोड़ी बोरिंग हो जाती है परन्तु जब जब रजिनिकान्त परदे पर आते हैं, बस रंग जमा देते हैं. रजनीकांत के साथ इस फिल्म में नजर आई हैं एमी जैक्सन, जिन्होंने लीना नमक एक रोबोट का किरदार निभाया है. संगीत है रहमान का जो दर्शकों अंत तक कुर्सियों से बांधे रखता है. अब इससे पहले की आप इस फिल्म को देखने का मूड बनायें, इस वीडियो को जरूर देखें. पेश है 2.0 की कहानी बस दो मिनट में.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×