ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: आरुषि केस में तलवार दंपति बरी,हिमाचल चुनाव की तारीख तय

12 अक्टूबर की खास खबरें खास अंदाज में 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरुषि मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को बरी किया

देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है. जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र की बेंच ने केस की जांच में खामी का हवाला देते हुए दोनों को बरी कर दिया. तलवार दंपति को रिहा करने के आदेश दे दिए गए हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों के अभाव की बात कही.

पूरी खहर पढ़ें

यूपी में रंगों की घुल्लमघुल्ला राजनीति किसी के ‘बस’ में नहीं!

अंग्रेजी के महान उपन्यासकार शेक्सपीयर कभी लिख के चले गए- नाम में क्या रखा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ‘भगवा’ रंग की बसों को ‘हरे’ रंग की झंडी दिखा कर रवाना क्या किया...लोग रंग-बिरंगी बातें करने लगे. अब जितने रंग.., माफ कीजिएगा..जितने मुंह, उतनी बातें! लेकिन बचाव में उतरे लोग शेक्सपीयर की दिखाई राह पर चलना चाहते हैं. वो कह रहे हैं कि रंग में क्या रखा है? सोचकर देखें तो लगता है बात तो सही है. रंग में वाकई क्या रखा है. बस भगवा न होकर नीली, पीली, गुलाबी होगी तो क्या मंजिल पर पहुंचने से इनकार कर देगी?

पूरी खहर पढ़ें

लोहिया,जिन्होंने कभी नेहरू के खर्चे पर उठाए थे सवाल: योगेंद्र यादव

6 सितंबर 1963 का दिन. देश की संसद में बैठे थे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनके सामने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया. लोहिया ने संसद में खड़े हो कर नेहरू के रोजाना खर्चे पर सवाल उठाते हुए कहा- जहां देश के गरीब आदमी की रोजाना आमदनी 3 आना है, वहीं प्रधानमंत्री नेहरू का रोजाना का खर्च करीब 25000 रुपये है. प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए.

पूरी खबर पढ़ें

हिमाचल में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 18 दिसंबर को काउंटिग

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, काउंटिंग 18 दिसंबर को है. वहीं नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान गुरुवार को नहीं किया गया.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio इंपेक्ट: Airtel के साथ TATA टेलीसर्विसेज के विलय का ऐलान

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, टाटा ग्रुप की मोबाइल सर्विस के साथ मर्जर के लिए तैयार हो गई है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस विलय को रिलायंस जियो के बढ़ते प्रभाव के तौर पर भी देखा जा रहा है. भारती एयरटेल, 19 सर्किल में चल रहे टाटा ग्रुप के ऑपरेशन को अपने हाथ में लेने जा रही है. हालांकि, इस विलय को रेग्युलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी का इंतजार करना होगा.

पूरी खबर पढ़ें

जय शाह के मामले में कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति के मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी सरकार आने के बाद कथित तौर पर जय शाह की संपत्ति कई गुना बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट में लगाए गए इस आरोप को बीजेपी और जय शाह ने खारिज किया है. साथ ही इस रिपोर्ट को गलत, अपमानजनक और मानहानि वाला बताया था.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×