मुंबई में डॉ बीआर अंबेडकर के घर 'राजगृह' पर 7 जुलाई की शाम को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिए गए हैं. 9 जुलाई को इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम उमेश जाधव है, जो मजदूर बताया जा रहा है, उसने ऐसा क्यों किया इस बात की अब जांच जा रही है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना की निंदा की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने शांति की अपील की और लोगों से शांत रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ये सच है कि दो लोगों ने 'राजगृह' में सीसीटीवी और कुछ चीजें तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने तुरंत इसपर संज्ञान लिया है. सभी अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. इसलिए, मैं सभी से शांति बनाए रखने और 'राजगृह' के पास एकत्रित नहीं होने की अपील करता हूं."
प्रकाश अंबेडकर के बेटे, सुजात ने क्विंट को बताया, "ये घटना शाम में हुई है. परिवार घर पर ही था. कुछ अज्ञात लोगों ने दो कमरों पर पत्थर फेंके- उनमें से एक म्यूजियम और बाबासाहेब की किताबों और सामानों की फोटो गैलरी है, और एक हमारा ऑफिस/मीटिंग रूम है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)