बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मंगलवार को सदन में उन्होंने सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था. लेकिन जब उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी दी थी.
इस्तीफा देने के बाद मायावती ने कहा कि उन्हें सरकार बोलने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि दलितों के हितों की उपेक्षा हो रही है और सरकार उन्हें उनके ही समुदाय की बात रखने का मौका नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कहा- सरकार बोलने नहीं दे रही
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)