ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive बातचीत:किस बूते जीत की उम्मीद रखते हैं चंद्रबाबू नायडू?

परिवारवाद, गठबंधन और चुनौतियों के बारे में चंद्रबाबू नायडू से बेबाक बातचीत

छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव सामने है, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. चंद्रबाबू की पार्टी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर ताल ठोक रही है. क्विंट से मुलाकात में चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र की राजनीति, गठबंधन की संभावनाओं, केंद्र की राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि-

5 साल हो गए नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए क्या किया? लोगों को क्या फायदा मिला? लोग बेवकूफ हैं? नहीं. उन्हें पता है कि सही समय पर क्या करना है.

चंद्रबाबू नायडू पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं. उनके बेटे नारा लोकेश मंगलागिरि से चुनाव लड़ रहे हैं. आरोपों पर चंद्रबाबू नायडू के अपनी दलीलें हैं

मैंने उनसे पूछा, मैंने उनको विकल्प दिए. क्या आप आरामदायक जीवन चाहते हैं?आप बिजनेस कर सकते हैं, आप पैसा कमा सकते हैं. आप स्टैनफोर्ड से ग्रेजुएट होने के नाते खुद फैसला कर सकते हैं. उन्होंने आपस में चर्चा की. अंत में उन्होंने राजनीति के माध्यम से सेवा करने का फैसला किया
चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आन्ध्र प्रदेश 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनेता पवन कल्याण ने पिछले चुनाव में चंद्रबाबू नायडू के लिए प्रचार किया था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बना ली है. इस पर चंद्रबाबू का कहना हैं कि पवन कल्याण कुछ वोट जरूर काटेंगे, लेकिन इससे ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सब विवादों के बीच भी चंद्रबाबू अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त हैं. उनको पूरा भरोसा है कि इस बार भी उनको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा.

आप मुझसे एक सवाल पूछिए- मैंने किया क्या है? आप इतने आश्वस्त क्यों हैं? मैं आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने लोक-कल्याण का काम किया है. मैंने बहुत अच्छा काम किया है, तब भी विपक्ष मेरी आलोचना कर रहा है लेकिन लोग जवाब दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×