ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video: डेविड वॉर्नर भी रोए और कहा- शायद अब कभी देश के लिए न खेलूं

वॉर्नर ने कहा कि, “मुझे बहुत खेद है कि मेरा ये फैसला पूरे जीवनभर मुझ से जुड़ा रहेगा.”

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए एक साल के बैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर ने माना कि शायद अब वो अपने देश के लिए कभी क्रिकेट ना खेल पाएं. वॉर्नर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में गेंद से छेड़छाड़ करने के प्रकरण में अपनी भूमिका निभाने की बात कबूली और अपने समर्थकों, सीए, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और अपने परिवार से माफी भी मांगी.

वॉर्नर ने कहा, "मैं यहां केपटाउन में खुद की भूमिका और मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेने आया हूं. मुझे बहुत खेद है कि यह निर्णय पूरे जीवन भर मुझ से जुड़ा रहेगा. मेरे लिए यह जानना बेहद दुखद है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नहीं उतर पाऊंगा, जिनसे मैं प्रेम करता हूं और जिन्हें मैंने निराश किया. अभी यह जानना बहुत मुश्किल है कि आगे क्या होगा, लेकिन मेरे परिवार का सुखी रहना मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं अपने परिवार से माफी मांगना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें: बॉल टेंपरिंग | छोटी-सी भूल और इतना भयानक नतीजा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉर्नर ने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि एक दिन फिर मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिले, लेकिन हो सकता है कि शायद वह दिन अब कभी न आए. जो हुआ उसके लिए मैं अपनी गलती मानता हूं. मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रहा."

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि जब इस तरह के गलत फैसले लिए जाते हैं तो उसका परिणाम क्या होता हैं. हमने अपने देश को शर्मसार किया और एक गलत फैसला लिया. उसमें मेरी भी भूमिका थी और ऑस्ट्रेलियाई जनता का भरोसा फिर जीतने में हमें काफी समय लगेगा". प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड वॉर्नर ने इस मामले में शामिल टीम के दूसरे खिलाड़ियों और उनके अपने संबंध से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×