ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर बीआरडी कांड: ‘सिस्टम है फेल, तो डॉ. कफील को क्यों जेल’

डॉ. कफील अहमद का परिवार लड़ रहा है बेगुनाह साबित करने की लड़ाई

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील समेत 8 लोग जेल में हैं और बाहर उनके परिवार वाले उन्हें बेगुनाह साबित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं. क्विंट से बात करते हुए डॉक्टर कफील की पत्नी की आंखों में आंसू आ जाते हैं. कफील की पत्नी डॉक्टर शबिस्ता अपनी डेढ़ साल की बच्ची को गोद में उठा कर रोने लगती हैं. वो कहती हैं:

हमारी बेटी का पहला बर्थडे भी हम साथ नहीं मना पाए. तबसे जेल में हैं. अब हमारी बेटी 18 महीने की हो गई है. लेकिन एक पिता ने अपने बच्ची को खेलते, चलते बड़े होते नहीं देखा. जो बच्चों का डॉक्टर हो वही अपनी बच्ची से नहीं मिल पाए तो सोचिए उस पर क्या बीतती है.

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 11 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कथित कमी की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों की मौत की खबर मीडिया में फैली. मीडिया ने उस वक्त डॉक्टर कफील अहमद को फरिश्ते के तौर पर पेश किया. लेकिन थोड़े ही वक्त बाद डॉक्टर कफील पर उंगली उठने लगी. इस हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने डॉक्टर कफील समेत नौ लोगों को जिम्मेदार माना. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डॉक्टर कफील पिछले 8 महीने से गोरखपुर जेल में बंद हैं.

डॉ. कफील अहमद का परिवार लड़ रहा है बेगुनाह साबित करने की लड़ाई
डॉक्टर कफील की पत्नी शबिस्ता खान और बेटी.
(फोटो: शादाब मोइज़ी)

जेल में पड़े बीमार, नहीं हो रहा सही इलाज

डॉक्टर शबिस्ता ने सिस्टम पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति को फंसाया गया है, वो जेल में बीमार हैं, उनको सही इलाज नहीं मिल रहा.

अभी हाल ही में जेल में तबियत खराब होने के बाद डॉक्टर कफील को जिला अस्पताल लाया गया था. कफील हार्ट पेशेंट हैं. इस दौरान डॉ कफील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि मुझे सोची समझी रणनीति के तहत फंसाया जा रहा है.. मेरी जान को खतरा है.

बड़े लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर को फंसाया गया

डॉक्टर शबिस्ता ने अधिकारियों पर इल्जाम लगाते हुए कहा,

बड़े अधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए मेरे पति को फंसाया. जब अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हुई थी तब कफील ही थे जिन्होंने जंबो सिलिंडर (ऑक्सीजन) का इंतजाम किया था. अगर वो इंतजाम नहीं करते तो ना जाने और कितने बच्चों की जान जाती. जिन लोगों को ऑक्सीजन के लिए बजट पास करना चाहिए था, ऑक्सीजन सेवा देने वाली कंपनी को पैसा देना था उन्होंने उसका पेमेंट नहीं किया गया. ऐसे में डॉक्टर कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं? 

कफील ने जेल से लिखी चिट्ठी

इस बीच कफील खान ने 18 अप्रैल को जेल से एक खत लिखा है. डॉक्टर कफील ने इस खत के जरिए सवाल उठाया है और पूछा है कि “क्या मैं सच में दोषी हूं.” कफील ने इस 10 पन्नों के खत के जरिए प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बड़े लेवल पर हुई प्रशासनिक नाकामी के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है. उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में अपना फर्ज निभाया. लेकिन उन्हें ही फंसा दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर कफील की चिट्ठी का कुछ हिस्सा

आठ महीने से जेल में यातना, अपमान के बाद भी आज सब कुछ मेरी यादों में जिंदा है. कभी-कभी मैं अपने आप से सवाल पूछता हूं क्या मैं सच मे दोषी हूं, तो दिल के गहराई से जवाब मिलता है नहीं, नहीं, नही. 10 अगस्त को व्हॉट्सएप पर जब मुझे खबर मिली तो मैंने वो सब किया जो एक डॉक्टर, एक पिता और देश के एक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिए. मैंने सभी बच्चों को बचाने की कोशिश की, जो ऑक्सीजन के कमी के वजह से खतरे में थे. ऑक्सीजन की कमी के वजह से मासूम बच्चों को बचाने के लिए मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की.

कफील के भाई बताते अदील बताते हैं, “कोर्ट से तारीख पर तारीख ही मिल रही है. मामला हाई कोर्ट में है, 6 बार सुनवाई हो चुकी लेकिन अब तक बेल तक बात नहीं पहुंची. हर बार किसी न किसी बात का बहाना लगा कर सुनवाई टाल दी जाती है.”

बता दें कि इस मामले में 9 लोगों में से एक आरोपी ऑक्सीजन की सप्लाई के जिम्मेदार कारोबारी मनीष भंडारी को जमानत मिल चुकी है. फिलहाल कफील अहमद की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को है.

ये भी पढ़ें- जन्नत में जब ‘निर्भया’ ने कठुआ की ‘गुड्डी’ से पूछा अपने देश का हाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×