वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप
2019 में लोकसभा के चुनावी दंगल से पहले सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी बीजेपी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी शिकस्त देती दिख रही है. मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
इन चुनावी नतीजों से सभी दलों के लिए कई संकेत निकलकर सामने आए हैं. ये नतीजे 2019 की कैसी तस्वीर पेश कर रहे हैं? क्या 2019 में बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है?
ऐसे ही कुछ सवालों के साथ क्विंट ने बात की CSDS डायरेक्टर और जाने-माने चुनाव विश्लेषक संजय कुमार से. उन्होंने कहा कि हार के बावजूद बीजेपी अभी भी मजबूत स्थिति में दिख रही है. लेकिन कांग्रेस के परफाॅर्मेंस ने ये दिखा दिया है कि 2019 का मुकाबला 'मजबूत' बनाम 'कमजोर' का नहीं, बल्कि बराबरी का होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने क्षेत्रीय पार्टियों को ये संकेत दे दिया है कि संभावित महागठबंधन में कप्तानी की डोर कांग्रेस के हाथ में ही होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)