ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 चुनाव में देश गठजोड़ की राजनीति में करेगा वापसी

गांव, गरीब, किसान, बेरोजगार युवा और दलितों के मुद्दे, बीजेपी के लिए ये 5 बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप

2018 विधानसभा चुनाव नतीजों के कई बड़े सिग्नल निकलकर सामने आ रहे हैं. सबसे पहली बात ये कि छत्तीसगढ़, राजस्थान के नतीजों ने साबित किया है कि बीजेपी की निगेटिव ब्रांडिंग के बावजूद राहुल गांधी चमके हैं. बीजेपी के नाॅर्थ इंडिया जनाधार में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. हालांकि कांग्रेस को आंतरिक गुटबंदियों पर जीत पाने की जरूरत होगी.

इस चुनाव ने यूपी के लिए सबक दिया है. नतीजों ने साफ संकेत दिए हैं कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को गठजोड़ की राजनीति, सीट बंटवारे को लेकर सफाई की जरूरत है. 2019 में देश गठजोड़ की राजनीति में वापसी करेगा.

नतीजे के बाद बीजेपी के लिए कई सवाल खड़े हो गए हैं. खासकर छत्तीसगढ़ में गरीब, पिछड़े इलाकों में बीजेपी का वोट शेयर गिरा है. हालांकि शहरी इलाकों में इनकी पकड़ बरकरार है. उज्‍ज्‍वला, मुद्रा, फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ बीजेपी को नहीं मिल पाया. साफ है कि गांव, गरीब, किसान, बेरोजगार युवा और दलितों के मुद्दे, बीजेपी के लिए ये 5 बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×