वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा और मोहम्मद इरशाद आलम
कैमरापर्सन: सुमित बडोला
‘रमेश बिधूड़ी ने पिछले पांच सालों से अपना चेहरा तक नहीं दिखाया है. उन्होंने इस गांव के लिए कुछ नहीं किया, हम उन्हें वोट नहीं देंगे.’
ये कहना है दक्षिण दिल्ली के गांव रंगपुरी के निवासियों का. 12 मई को 17वीं लोकसभा के लिए वोट डालने जा रहे ये लोग अपने मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी (बीजेपी) से खासे नाराज हैं.
इस सीट पर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने विजेंदर सिंह और AAP ने राघव चड्ढा को खड़ा किया है.
क्विंट से बातचीत करते हुए निवासी मायादेवी ने बताया कि गांव में पानी की बड़ी समस्या है और गर्मी के आने से ये और खराब होती जा रही है.
‘हमारे यहां पानी की समस्या है, सफाई की समस्या है, शौचालयों की कमी है और यहां कूड़ा डालने के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार हर जगह शौचालय बनाने की बात कर रही है. लेकिन हमारे बारे में कोई नहीं सोच रहा.’मायादेवी
गांव में पानी की ये समस्या सिर्फ मायादेवी ने नहीं कही, बल्कि हर कोई इससे परेशान है. निवासियों की शिकायत है कि गांव में पानी का केवल एक टैंकर आता है, जो सभी के लिए पूरा नहीं पड़ता.
गांव में शिक्षा का हाल बेहाल
गांव के लोग किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनकर सांसद बनाना चाहते हैं, जो उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए काम करे.
मजदूरी करने वाले महेश कुमार ने कहा:
‘आज स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को कुछ नहीं मिलता. स्कूलों में जातिगत भेदभाव किया जाता है. हम चाहते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले.’
गांव के लोगों में अपने मौजूदा सांसद को लेकर काफी गुस्सा है. ये पूछने पर कि वो चुनावों में किसे वोट करेंगे, सभी ने कहा- बदलाव और बेहतर भविष्य को.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)