ADVERTISEMENTREMOVE AD

35 साल इंडियन एयरफोर्स की सेवा, अब NRC से नाम नदारद

35 साल तक भारतीय वायुसेना की सेवा करने के बाद शम्सुल हक अहमद का नाम एनआरसी में नहीं है. 

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: मो. इरशाद आलम

कैमरा: त्रिदीप के. मंडल

भारतीय होना मेरा जन्मजात अधिकार है और मैं एक भारतीय के तौर पर मरूंगा. NRC में मेरा नाम होना ही चाहिए. जय हिन्द!  
-शम्सुल हक अहमद, रिटायर्ड सार्जेंट, भारतीय वायुसेना

असम एनआरसी में शामिल न होने के बारे में पूछे जाने पर शम्सुल हक ने ये जवाब दिया. 35 साल तक भारतीय वायुसेना की सेवा करने के बाद शम्सुल अब एक रिटायर्ड सार्जेंट हैं. वे असम के बारपेटा जिले के बालुकुरी गांव में रहते हैं. शम्सुल, उनकी पत्नी नूरजहां और उनके दो बच्चों के नाम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस यानी एनआरसी के हाल ही में जारी किए गए मसौदे में नहीं हैं.

ऑफिशियल रिकॉर्ड में 'संदिग्ध' नागरिक

2014 में जब शम्सुल भारतीय वायुसेना से रिटायर होने के बाद अपने गांव लौटे, तो उन्हें पता चला कि 1997 से चुनाव आयोग ने उनका नाम 'D वोटर' (डाउटफुल वोटर), यानी संदिग्ध मतदाता के रूप में लिस्टेड किया है. इतने साल तक उनका नाम आधिकारिक रिकॉर्ड में 'संदिग्ध' नागरिक के तौर पर रहा. फॉरनर्स ट्रिब्यूनल ने शम्सुल और उनकी पत्नी नूरजहां को नोटिस भेजा. उन्हें मार्च 2016 तक अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए कहा गया.

अगस्त 2016 में ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला सुनाते हुए शम्सुल से कहा कि आप विदेशी नहीं हैं.

लेकिन अब एनआरसी के मसौदे की घोषणा के बाद शम्सुल और उनके परिवार को एक बार फिर अपनी भारतीय नागरिकता की पहचान नए सिरे से साबित करनी है. एनआरसी में नामांकन के लिए उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं.

“मेरा जन्म 1961 में हुआ था, मेरी पत्नी नूरजहां का जन्म 1966 में बारपेटा में हुआ था. 1951 एनआरसी में मेरे पिता का नाम था. यह सबसे अहम दस्तावेज है. मेरे पास 1940 के दशक से जमीन के दस्तावेज भी हैं, जो साबित करते हैं कि हम भारत में रह रहे थे. फिर भी हमारा नाम एनआरसी में नहीं है.
- शम्सुल हक अहमद, रिटायर्ड सार्जेंट, भारतीय वायुसेना

शम्सुल और नूरजहां को भरोसा है कि उनका नाम एनआरसी में शामिल हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूर्व सेना अधिकारी की भी यही कहानी

सेना के पूर्व अधिकारी मोहम्मद अजमल हक ने देश के लिए 30 साल तक सेवा की है. सितंबर 2016 में वे जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने पाकिस्तान बॉर्डर, चीन बॉर्डर समेत अजमल ने देशभर के कई हिस्सों में अपनी सेवाएं दीं. लेकिन अब एनआरसी में उनका नाम भी शामिल नहीं है.

असम के कामरूप जिले के चायगांव निवासी अजमल हक के मुताबिक वे, उनके पिता और उनके दादा भारत में ही पैदा हुए, फिर भी उनका और उनके परिवार का नाम एनआरसी में नहीं है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व आर्मी ऑफिसर अजमल हक से उनकी नागरिकता पर सवाल उठे हैं. पिछले साल अजमल हक को नोटिस भेजकर उनको अपनी नागिरकता साबित करने के लिए कहा गया था.

ये भी देखें- ग्राउंड रिपोर्ट: असम के 40 लाख लोगों की नागरिकता पर क्या होगा असर?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×