फरीदाबाद की नेहरू कॉलनी से 23 अगस्त को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था, जिसमें संजय नाम के लड़के की कटी हुई लाश मिली थी. संजय की पूर्व पत्नी के घरवालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
लाश 6 दिन के बाद पुलिस ने बरामद की. लड़के के परिजनों का आरोप है कि संजय ने एक साल पहले एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी और लड़की के घरवालों ने उसे घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
संजय की रिश्तेदार ने बताया:
15 अगस्त को लड़की के घरवालों की तरफ से संजय को एक फोन आया. उन्होंने उसे समझौता करने के लिए बुलाया. अगले दिन सुबह 10 बजे वो घर से निकला. 6 दिन बाद पुलिस को उसकी कटी हुई लाश नेहरू कॉलनी के पीछे जंगल में मिली.
24 साल के संजय को अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम हो गया. दोनों ने भागकर राजस्थान में कोर्ट मैरेज कर ली थी. उनकी शादी एक साल दो महीने तक चली. तब तक, जब तक लड़की के परिवार ने उस पर तलाक लेने के लिए दबाव डालना शुरू नहीं किया.
पुलिस ने इस केस में लड़की के पिता, भाई और एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. लड़की के बाकी परिवारवाले काॅलोनी छोड़कर जा चुके हैं. संजय के परिवार ने घर के सबसे बड़े बच्चे और इकलौता कमाने वाला शख्स खो दिया है.
संजय के परिवारवाले न्याय की मांग कर रहे हैं. वो काॅलोनी के माहौल के बारे में बात करते हुए कहते हैं:
आधे यहां हिंदू हैं, आधे यहां मुस्लिम हैं. पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ. जो भी हुआ, पहली बार हुआ है. यहां मुस्लिम हैं, जो जान देने को भी तैयार हैं. हमें किसी से भी दुश्मनी नहीं है. हमें जुल्म करने वालों के खिलाफ सिर्फ इंसाफ चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)