ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाने, कविताएं और दूध का लंगर... 1 साल बाद किसानों ने मनाया इंकलाब की रात का जश्न

किसान संगठनों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया आंदोलन के 1 साल पूरा होने का जश्न

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दो देश को तोड़े, वो क्या देश बनाएंगे, चाहे जो भी कर लो, हम तो बढ़ते जाएंगे... वो देश प्रेम के नाम पर नफरत फैलाते हैं, वो लुटाते हैं देश को दंगे करवाते हैं... 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर किसान कुछ इसी अंदाज में नजर आए. क्योंकि ये दिन उनके लिए बेहद खास था, इसी दिन इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दी के बीच अलाव और जश्न

टिकरी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर नानक हट में किसानों ने अलाव जलाया और सर्दी के बीच ऐसी ही कई कविताएं और लाइनें गुनगुनाईं. सभी ने इस दिन अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया. यहां मौजूद किसान इसे इंकलाब की रात कह रहे थे.

कहीं पर दूध का लंगर था तो कहीं मिठाई बंट रही थी. दूध का लंगर इसलिए क्योंकि इसे खास जश्न के तौर पर बांटा जाता है. क्विंट भी इन किसानों के साथ मौके पर था. यहां हमने पंजाब के फजिल्का से आए एक छात्र से बात की. उसने बताया कि वो यहां अपने भाइयों का साथ और समर्थन देने पहुंचा है. ऐसे ही कई लोग अलग-अलग जगहों से इस दिन का जश्न मनाने यहां पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×