ADVERTISEMENTREMOVE AD

US, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, UK.. में भी भारतीय किसानों के लिए प्रदर्शन

पंजाब और पड़ोसी राज्यों के हजारों किसान दिल्ली मार्च की कोशिश कर रहे हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

पंजाब और पड़ोसी राज्यों के हजारों किसान दिल्ली मार्च की कोशिश कर रहे हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के अनुसार, वे 'भारत बंद' के लिए भोजन और बिस्तर तैयार करके आ रहे हैं, जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक जितना संभव हो उतने समय तक वे रहने के लिए तैयार हैं.

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ संविधान दिवस पर मार्च का आयोजन करने के लिए किसान दो महीने से विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे, जिसका उद्देश्य बिचौलियों को हटाकर किसानों की कमाई में सुधार लाना और उन्हें कमर्शियल मार्केट में अपनी उपज बेचने की अनुमति देना है.

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके में रहने वाले भारतीय प्रवासी ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया.

छात्र से लेकर बुजुर्ग तक.. सभी भारतीय एक साथ आए और नारा दोहराते हुए कहा कि भारत का गणतंत्र -’जय जवान, जय किसान ’ पर बनाया गया था. दुनिया भर में प्रवासी "कृषि बिल" को हटाए जाने करने की मांग कर रहे हैं. देखिए वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×