ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख हों या संजू,चिंटू की कलाकारी न हो तो स्टंट न कर पाए बॉलीवुड

आपके लिए कैसी बाइक सीट सबसे बेहतर रहेगी, ये चिंटू से बेहतर कोई नहीं बता सकता!

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: गौतम शर्मा, वीनू जोसेफ

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

क्या आप अपनी बाइक के लिए सबसे अच्छी सीट चाहते हैं? तो मिलिए मुंबई के एजाज खान उर्फ चिंटू से. 6 X 4 की छोटी सी दुकान चलाने वाले एजाज 35 सालों से मोटरबाइक की सीट बना रहे हैं.

मुंबई में करीबन 5000 बाइकसीट बनाने वालों की दुकान है, पर एजाज सबकी पहली पसंद हैं. खासियत है कि वे ग्राहक के कद-काठी के हिसाब से ही उसकी सीट बनाते हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड में बाइक पर टशन दिखाते एक्टर के कंफर्ट का ख्याल भी एजाज बखूबी रखना जानते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की हायाबुसा की सीट हो, फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में स्कूटर पर कंफर्ट राइड करते शाहरुख हों या किल-दिल मूवी जिसमें अली जफर, रणवीर सिंह के साथ बाइक-राइड कर रहे हैं, एजाज ने इन सभी एक्टर्स की कद-काठी के हिसाब से बाइक की सीटें तैयार की हैं. रील लाइफ के अलावा कई फिल्म स्टार्स रियल लाइफ में भी अपनी बाइक सीट अपने हिसाब से कस्टमाइज कराने के लिए एजाज को याद करते हैं.

फिल्म धूम में उदय चोपड़ा के बाइक सीन कौन भूल सकता है. एजाज बताते हैं-

फिल्म धूम में आदित्य चोपड़ा (भूलवश उदय चोपड़ा की जगह) को बाइक चलाने में दिक्कत आ रही थी. वजह थी बाइक की सीट. सीट की वजह से उनके पैर नीचे तक नहीं पहुंच पा रहे थे तो मुझे सीट को लेवल करना पड़ा ताकि वो कंफर्टेबल महसूस करें और मूवी के सीन आराम से शूट कर सकें.

ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से और अपने काम का तरीका एजाज इस वीडियो में बता रहे हैं. देखिए उनका ये इंटरव्यू.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×