ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने लॉन्च की क्लाउड गेमिंग सर्विस ‘स्टेडिया’

गूगल ने कहा है कि ‘स्टेडिया’ के साथ वो 22 गेम्स भी लॉन्च करेगा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा समेत कई देशों में अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस 'स्टेडिया' लॉन्च कर दी है. लेकिन भारत के लोगों को थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि इसके भारत में लॉन्च होने का ऐलान नहीं हुआ है.

0

गूगल ने ये भी कहा है कि इस सर्विस के साथ वो 22 गेम भी लॉन्च करेगा. ये आंकड़ा तो गूगल ने खुद भी स्टेडिया के ऐलान के वक्त नहीं सोचा होगा.

ये 22 गेम क्लाउड गेमिंग सर्विस के लॉन्च होने के साथ ही खेले जा सकेंगे. गूगल ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसमें कुछ और गेम भी शामिल किए जाएंगे.

अब जब आप क्लाउड बेस्ड मल्टी प्लेयर गेमिंग सर्विस के बारे में सुनते हैं, तो आपके जेहन में पबजी या कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल जैसे गेम आते होंगे. लेकिन स्टेडिया के साथ आपको बहुत कुछ मिलने वाला है.

स्टेडिया के जरिए आप किसी भी हाई डेफिनि‍शन कंसोल लेवल केे गेम को कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन तक पर स्ट्रीम कर सकते हैं. गूगल स्टार्टर किट के साथ एक कंसोल भी दे रहा है, जिसकी कीमत 130 अमेरिकी डॉलर है. बाद में आपको स्टेडिया प्रो की सब्सक्रिप्शन के लिए 9.99 अमेरिकी डॉलर देने होंगे. साथ ही जो गेम हैं, वो आपको अलग से खरीदने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टेडिया के साथ जो 22 गेम लॉन्च किए गए हैं, उनमें कई जाने-माने नाम भी शामिल हैं, जैसे: डेस्टिनी: 2, असैसिन क्रीड: ओडिसी, फाइनल फैंटेसी XV, मेट्रो एक्सोडस और एनबीए 2k20.

साथ ही 'राइज ऑफ टॉम्ब रेडर' जैसे हाई रेटेड गेम और रॉकस्‍टार गेम की बेस्ट सेलिंग गेम्स में से एक 'रेड डेड रिडेम्पशन 2' भी इनमें शामिल है.

इन सबके साथ स्टेडिया में 'घोस्ट रैकॉन: ब्रेकप्वाइंट' भी आएगा, जो कि कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ था. साथ ही 'साइबरपंक 2077' भी, जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे.

तो ये साफ है कि गेमिंग का भविष्य 'ऑनलाइन' है. माइक्रोसॉफ्ट भी अपने xCloud सर्विस पर काम कर रहा है. वहीं सोनी भी अपने कंसोल गेम का दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ क्रॉस-शेयरिंग के लिए इस्‍तेमाल कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×