ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली स्पेशल: पेश है ‘देशभक्त’ पकौड़ा

आज कल पकौड़ा सीजन में है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली रंगों का त्योहार है. इस दिन सबके रंगे हुए चेहरे दिखाई देते हैं. और दूसरी चीज जिसकी इस दिन चर्चा होती है, वो है अलग अलग तरह के पकवान. और इसमें भी प्लेट भरी होती है गुझिया और मालपुआ से. लेकिन भई सीजन तो पकौड़े का है न. तो आइए आज आपको पकौड़ा बनाने का तरीका बताते हैं.

पहला स्टेप- बेसन प्लीज!
पहले, बर्तन में बेसन घोलिए

दूसरा स्टेप- मसाले का तड़का
फिर डालिए मसाला, ढेर सारा मसाला, हमारे मीडिया की तरह

तीसरा स्टेप- भांग तो बनती है
हां, अब आप भांग डाल सकते हैं
भांग हटाए लाइफ से टेंशन, जैसे पकौड़े हटाएं बेरोगारी से अटेंशन

चौथा स्टेप- होली मिलन
इसमें सब मिले हुए हैं जी

पांचवां स्टेप- घोल में सब्जियों का झोल

छठवां स्टेप- तल दे, मुझे तल दे
अब हुआ पकौड़ा फ्राय का टाइम
जैसे ये करते हैं आपका भेजा फ्राय, आप कीजिए इस पकौड़े को ट्राय

सातवां स्टेप- तू खींच इसकी फोटू
टेस्टी हो न हो, इंस्टाग्राम पर अच्छा लगना चाहिए
जैसे नेताओं के वादे-प्रोडक्ट खोखला ही क्यों न हो, सजा के दिखा दो, बिक जाएगा

और, लो बन गया आपका- देशभक्त पकौड़ा
खाइए, खुश रहिए और होली को 'अच्छे दिन' बनाइए
वीडियो अच्छा लगा तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब कीजिए
और बहुत अच्छा लगा तो
क्विंट से आधार लिंक करवाइए
मजाक भी नहीं समझते !!!

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×