ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बच्चों के इस झक्कास रैप से कम होगा प्रदूषण!

छोटे-छोटे बच्चे एक रैप सॉन्ग के जरिए प्रदूषण कम करने की अपील कर रहे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई, जिससे पूरा आसमान धुंध से ढक गया. दिवाली की रात कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य से 12 गुना तक ज्यादा हो गया था. हालात सिर्फ दिल्ली के ही खराब नहीं हुए. दिल्ली के पास वाले इलाके जैसे गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खूब बढ़ा.

इसलिए 7 से 14 साल तक के ये बच्चे एक रैप सॉन्ग के जरिए प्रदूषण कम करने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैप के बोल कुछ इस तरह हैं-

भाईयों बहनों, मम्मी पापा साथियों
पॉल्युशन के बारे में बात जरा सुनो
सांसो को नहीं मिल रहा
साफ हवा का झोंका
सोचो कौन कर रहा है
किसके साथ दोखा
भाईयों बहनों, मम्मी पापा साथियों
पॉल्युशन के बारे में बात जरा सुनो
हैप्पी दिवाली होकर आई
कैमिस्ट पर इनहेलर की सप्लाई भी है हाई
हैप्पी दिवाली के लिए क्रैकर्स जलाएं
हमारे लंग्स को खुद पोइजन दिलाए
भाईयों बहनों, मम्मी पापा साथियों
पॉल्युशन के बारे में बात जरा सुनो
सड़कों पर हैं इतनी गाड़ियां सोचो
ये जहरीला धूंआ रोको रोको
कारपूल, बस या फिर मेट्रो से चलो
अपने बच्चो के लिए पॉल्युशन रोको
भाईयों बहनों, मम्मी पापा साथियों
पॉल्युशन के बारे में बात जरा सुनो
सुनो सुनो, हम सब की जिम्मेदारी
पॉल्युशन से मुक्त हो दुनिया हमारी
जैसा करेंगे वैसा भरेंगे
नहीं रोकेंगे, तो घुट घुटकर मरेंगे
भाईयों बहनों, मम्मी पापा साथियों
पॉल्युशन के बारे में बात जरा सुनो
ओह देश के रखवालों पॉल्युशन का सोल्युशन ढूंढ़ो ढूंढ़ो ढूंढ़ो!

  • प्रॉड्युसर- वैशाली सूद
  • कैमरा- अभय शर्मा, शिव कुमार मौर्य
  • एडिटर- आशीष मैकून

ये भी पढ़ें- धुआं हो गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिल्ली-NCR में खूब जले पटाखे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×