ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी नहीं उम्मीदवार को देखकर वोट दीजिए : मिलिंद देवड़ा

मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना से है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा अपनी चुनाव मैदान में हैं. सोमवार सुबह मिलिंद वोट डालने पहुंचे तो क्विंट हिंदी ने उनसे खास बातचीत की. मिलिंद का मुकाबला शिवसेना से है, क्विंट से इंटरव्यू ने मिलिंद ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि इस बार जीत उनकी ही होगी.

2014 में मुंबई के मतदाताओं ने उम्मीदवार को देखकर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर वोट दिया था, उस वक्त मोदी लहर थी. लेकिन अब मोदी की कोई लहर नहीं है, उल्टा लोग मोदी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं. जीएसटी, नोटबंदी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. 15 लाख का जो वादा पीएम मोदी ने किया था वो पूरा नहीं कर सके.  

मिलिंद ने आगे कहा- ‘आज जब कांग्रेस शिक्षा और स्वास्थ की बात कर रही है, तो वो मंदिर और मस्जिद की बात कर रहे हैं. आज भी सरकार विकास के मुद्दों से हटकर लोगों को भावनात्मक मुद्दों में फंसाने की कोशिश कर रही है, इसका मतलब आम जनता तक विकास पहुंचा ही नहीं.मैंने लोगों से यही अपील किया कि इस बार आप उम्मीदवार पर ध्यान दें, हमारे देश के संविधान को मजबूत करना है.

देश का अगला पीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब पर मिलिंद ने कहा- ‘आज देश में ऐसा माहौल है कि लोग मोदी और शाह की नीतियों के खिलाफ हैं, अब जनता को फैसला करना होगा कि 5 सालों में उनको क्या मिला. वहीं जब मिलिंद से मुकेश अंबानी के उनको सपोर्ट करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-

आप सिर्फ एक शख्स पर ध्यान देते हैं, मेरा मानना है कि दक्षिण मुंबई देश की आर्थिक राजधानी का केंद्र हैं. यहां बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे कारोबारियों तक सबने हमारा सपोर्ट किया. लोगों को रोजगार देना सबसे अहम मुद्दा है. देश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार ही है. छोटे और बड़े कारोबारियों के हाथों को मजबूत करना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×