दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में टेंपो चालक और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
डीसीपी नई दिल्ली मधुर वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टेंपो चालक ने पुलिसकर्मी पर कृपाण से हमला किया था, जिसमें पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है. इसलिए पुलिसकर्मियों की ओर से टेंपो चालक और उसके साथ के खिलाफ और टेंपो चालक की ओर से उसके साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों ही मामलों की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.
पुलिस का दावा- टेंपो चालक ने कृपाण से किया हमला
दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुखर्जी नगर थाने के वाहन के साथ टेंपो का एक्सीडेंट हुआ. इसके बाद जब टेंपो को पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कही गई तो वहां झड़प हो गई. इसी दौरान ड्राइवर ने कृपाण निकाल लिया और पुलिस टीम पर हमला किया. इसके बाद जब टेंपो ड्राइवर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो उस पर एक्सेसिव फोर्स के इस्तेमाल की बात सामने आई है.
- ज्वॉइंट पुलिस नॉर्दन रेंज इस मामले की जांच कर रहे हैं.
- प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो एएसआई और एक कॉन्स्टेबल शामिल है.
- दोनों मामले असॉल्ट और यूज ऑफ फोर्स की धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं.
- ASI योगराज के ऊपर हमला किया गया, उनके और कॉन्स्टेबल मुकेश के पैर पर चोट आई है.
- इसके अलावा ड्राइवर के साथी ने कुछ पुलिसकर्मियों के ऊपर टेंपो चढ़ाने की भी कोशिश की है.
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में ग्रामीण सेवा के ड्राइवर के साथ पुलिसकर्मियों के मारपीट करने का मामला तूल पकड़ चुका है. सिख समुदाय के आक्रोश और विरोध प्रदर्शनों के बीच इस मामले पर सियासत भी गरमा चुकी है. लिहाजा, अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में मुखर्जी नगर थाने के बाहर पुलिसकर्मी ग्रामीण सेवा के एक ड्राइवर को उसके बेटे को पीटते दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)