वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्विंट की चौपाल पहुंची महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट जानने भंडारा के अलग-अलग इलाकों से 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क्या है व्यापारियों और मजदूरों का सियासी रुख?
देश के लाखों-करोड़ों युवाओं की तरह भंडारा के गांधी चौक में रहने वाले मजदूरों को रोजगार की चिंता है.
जहां मजदूर केंद्र की एनडीए सरकार से नाराज हैं, तो वहीं सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि उन्हें मोदी सरकार से फायदा मिला है. एक व्यापारी ने कहा, 'घर दिए हैं, अस्पताल के लिए कार्ड मिला है, मोजी से हमें फायदा मिला है.'
हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस बात से इत्तिफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि उन्हें मोदी सरकार से कोई सुविधा नहीं मिली है.
ये पूछे जाने पर कि राहुल गांधी कैसे हैं, व्यापारियों ने कहा, 'राहुल गांधी ने हमें कुछ भी नहीं दिया. मोदी आए तब से फायदा हो रहा है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)