ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश उत्सव: मुंबई में विसर्जन स्थल खुद आएंगे भक्तों के घर

कोरोना वायरस से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BMC का प्लान, हर जगह होंगे विसर्जन स्पॉट 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम

मुश्किलें चाहें लाख हों मुंबई कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेती हैं. कोरोना के कारण इस बार गणेश उत्सव को लेकर कई चुनौतियां हैं. लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार ने मूविंग विसर्जन स्थल से लेकर कृत्रिम विसर्जन स्थल तक की व्यवस्था की है. साथ ही एक अनूठी पहल है shreeganeshvisarjan.com. मुंबई किस तरह से कोरोना के बीच भी सेफ गणेश उत्सव मनाने का प्लान बनाया है ये मैं आपको बताता हूं.

जो लोग घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं उन्हें बीएमसी ने सलाह दी है कि प्रतिमा को 3-4 दिन पहले ही घर ले लाएं. आमतौर पर मूर्ति को 1 दिन पहले घर पर लाने की प्रथा है.

मुंबई में कोरोना वायरस को देखते हुए बीएमसी ने मूविंग विसर्जन स्थल बनाने की योजना बनाई है. हर वार्ड में ये विसर्जन स्थल घूमेंगे जिसमें लोग बप्पा की मूर्ति का विसर्जन कर सकेंगे. ये दरअसल ट्रक होंगे जिसमें पानी भरा जाएगा.
  • मुंबई में बीएमसी ने 167 कृत्रिम विसर्जन स्थल तैयार किए हैं. BMC ने कहा है कि जिन लोगों से नेचुरल विसर्जन स्थल 1-2 किलोमीटर दूर हैं, वो विसर्जन स्थल पर जाना टालें.
  • गणेश विसर्जन के वक्त लोगों की भीड़ ना हो इसके BMC की कोशिश की है कि एक वक्त में 10 से ज्यादा लोग जमा न हों.
  • इसके लिए वेबलिंक जारी की गई है shreeganeshvisarjan.com. इस पर गणपति के भक्तों से कहा गया कि वो जानकारी दें कि वो कब और कहां विसर्जन करने की योजना बना रहे हैं.
  • एक ही समय पर एक ही जगह विसर्जन करने की इच्छा ज्यादा लोगों ने जताई तो बीएमसी उन्हें कोई नया वक्त या नई जगह दे देगी.
  • कंटेन्मेंट जोन वाले इलाके के लोगों से खास तौर पर कृत्रिम तलाब में ही विसर्जन करने की सूचना दी गई है.
  • साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे विसर्जन से पहले होने वाली आरती और विधि घर पर ही पूरी कर लें.
  • इस बार समुद्र में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा. जो मूर्ति विसर्जन मंडल ऐसा करते हैं उन्हें बीएमसी को मूर्ति देनी होगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार के गृहविभाग ने निर्देश दिया है कि सार्वजनिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति की ऊंचाई 4 फुट से ज्यादा होनी चाहिए.आमतौर पर मुंबई के गणेश पंडालों में गणेश मूर्ति 18-20 फुट तक ऊंची होती है. वही विसर्जन के वक्त कोई जुलूस नहीं निकाल सकेगा. विसर्जन के वक्त भीड़ न जुटाने को कहा गया है. सार्वजनिक पंडालों से कहा गया है कि वो ऑनलाइन आरती करें और भक्तों को उसी में शामिल कराएं.

समिति का क्या कहना है ?

मुंबई सार्वजनिक गणेश उत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष दहीगावकर ने क्विंट को बताया है कि 70% गणेश पंडालों ने अब तक गणेश उत्सव के किए इजाजत ली है. दहीगीवकर ने ये भी बताया कि इस बार 500 नव जवान कोविड योद्धा के तौर पर पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे. मसलन सरकार और बीएमसी ने जो नियम बनाकर दिए हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी पुलिस और प्रशाशन को देना और अगर कहीं कोविड का कोई मरीज उत्सव के दौरान मिलता है तो उसकी जानकारी पुलिस, बीएमसी को देना और प्रोटोकॉल का पालन कराना इस दल का काम होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×