ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्यादे अस्थाना के जरिए CBI जांच रोकने की कोशिश में सरकार:अरुण शौरी

हर जांच एजेंसी का इस्तेमालडराने-धमकाने के लिए करती आ रही है मोदी सरकार: अरुण शौरी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी घबराहट में लिया गया फैसला मानते हैं. शौरी का आरोप है कि सरकार ने जांच रोकने के लिए राकेश अस्थाना का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद हुए और दोनों को छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया गया.

क्विंट से खास बातचीत में अरुण शौरी ने कहा कि जिस सीबीआई का डर दिखाकर सरकार दूसरे नेताओं को परेशान करती थी अब वही सरकार खुद सीबीआई के जाल में उलझ गई है और अब एजेंसी को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

अवैध तरीकों का सरकार इस्तेमाल कर रही है: शौरी

शौरी ने कहा, आलोक वर्मा का एक निश्चित कार्यकाल था, उन्हें हटा देना एक बहुत बड़ा फैसला था. जो सिर्फ निश्चित कारणों से ही लिया जा सकता था. लेकिन सरकार ने अपने 'आदमी' के जरिए ऐसे हालात तैयार करवा दिए जिससे विवाद बढ़ जाए. बाद में दोनों को हटा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×