ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहू को घसीटते दिखे हाईकोर्ट के रिटायर जज, वीडियो आया सामने

वीडियो में महिला के साथ जज समेत ससुराल वाले मारपीट करते हुए दिख रहे हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को घर के लिविंग रूप में पीटा जा रहा है. कुछ लोग उसे घसीटते दिख रहे हैं. महिला को तीन व्यक्ति, उसका पति, सास और ससुर शारीरिक प्रताड़ना देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दुर्व्यवहार का शिकार हो रही महिला 30 साल की सिंधु शर्मा हैं जो हैदराबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एन आर मोहन राव की बहू हैं.

सिंधु शर्मा ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.

क्विंट से बातचीत में सिंधु शर्मा ने बताया,

“वे मुझे परेशान कर रहे हैं...ये सोचकर कि उनके पास बहुत समय है, वे किसी को भी खरीद सकते हैं और ये मुमकिन है कि वे किसी को भी पैसे और हैसियत के दम पर अपने पक्ष में कर सकते हैं. उन्होंने मुझे काफी पीटा है. मेरे पास सभी CCTV फुटेज हैं लेकिन मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहती क्योंकि मेरा इरादा उन्हें सजा दिलाना नहीं है.  ये मेरा मकसद पूरा नहीं करता है.  मुद्दा ये है कि मेरे बच्चों को एक पिता और एक मां की जरूरत है.”
सिंधु शर्मा

सिंधु का कहना है कि उनके ससुराल वाले उनके पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं.

ये घटना अप्रैल में सार्वजनिक हुई जब सिंधु शर्मा को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामला दर्ज किया गया. उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों का नाम लेते हुए कहा कि वो उस पर अत्याचार कर रहे थे. हालांकि सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×