जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान सामने आया है. पाकिस्तानी पीएम के बयान या कहें दलील के मायने समझना जरूरी है. उन्होंनेे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि, ‘अगर भारत ने हम पर हमला किया तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे’. वहीं इमरान ने ये भी कहा है कि अगर पुलवामा हमले पर भारत सबूत देता है तो हम जांच की गारंटी देते हैं. क्विंट की खास चर्चा में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया कहते हैं कि मसूद अजहर से बड़ा सबूत क्या है. ये सिर्फ इमरान खान की जुबानी चर्चा है और भारत ने जता दिया है कि बात करने का वक्त चला गया, अब एक्शन का समय है.
पाक को शायद भारत का मूड नहीं समझ आ रहा
संजय पुगलिया कहते हैं कि जैसे ही ये वारदात हुई. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपना वीडियो जारी किया है और बहुत तैयारी के साथ जारी किया. क्रेडिट ले लिया. अब ऐसे में इमरान खान क्या सबूत मांग रहे हैं? शायद इमरान खान को भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी की ये बात समझ में नहीं आ रही कि हमें जो छेड़ता है, हम उसे छोड़ते नहीं है. ऐसे में आतंकवाद खत्म करने पर अब बातचीत नहीं बल्कि एक्शन होगा.
पुलवामा में 40 जवान हुए हैं शहीद
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बादृ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक समेत पांच अलगाववादियों नेताओं से सिक्योरिटी कवर हटा लिया. जिन अन्य चार अलगाववादियों नेताओं से सुरक्षा कवर हटाई गई है वे हैं शब्बीर शाह, हाशिम कुरैशी, बिलाल लोन और अब्दुल गनी बट.
पाकिस्तानी पीएम ने क्या कहा?
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है,
पाकिस्तान पर इस हमले का इल्जाम लगाया जा रहा है. लेकिन आखिर इससे पाकिस्तान को क्या फायदा वाला है. उन्होंने कहा कि हम भारत से बातचीत के तैयार हैं. इस हमले के लिए पाकिस्तान हर जांच के लिए तैयार है. नए पाक में दहशतगर्दी की जगह नहीं है.
इमरान खान ने ये भी कहा कि अगर भारत की तरफ से कोई कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान भी इसका जवाब देगा.
इमरान खान ने क्या-क्या कहा, यहां पढिए- पुलवामा अटैक पर बोले इमरान खान,भारत ने हमला किया तो देंगे जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)