ADVERTISEMENTREMOVE AD

NewsClick के ऑफिस और पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की रेड, UAPA के तहत केस

अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि दिल्ली पुलिस ने सुबह मेरे घर की तलाशी ली.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi) ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) से जुड़े अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के घर 3 अक्टूबर की सुबह छापा मारा. ये कार्रवाई न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है. पत्रकार अभिसार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी के घर पर छापेमारी की. उनके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (Unlawful Activities (Prevention) Act) यानी UAPA लगाया है.

'द क्विंट' से बात करते हुए, एक पुलिस सोर्स ने बताया...

“आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में 7 से अधिक पत्रकारों के घरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए. न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों पर छापे मारे गए, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं, यूएपीए के तहत नया मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अधिकारी ने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या यह कार्रवाई न्यूजक्लिक के खिलाफ चल रही ईडी जांच का हिस्सा थी?

अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि दिल्ली पुलिस ने सुबह मेरे घर की तलाशी ली.

नई दिल्ली में सैनिक फार्म स्थित न्यूजक्लिक के परिसर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी के दौरान सुरक्षाकर्मी

(फोटो: PTI)

न्यूजक्लिक के ऑफिस पर रेड

न्यूजक्लिक के ऑफिस पर छापेमारी चल रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी दिल्ली में न्यूजक्लिक के कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की कई टीमें करीब 30 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं, जिनमें पत्रकारों के घर भी शामिल हैं.

न्यूजक्लिक के लेखक उर्मिलेश समेत कई पत्रकारों को गाड़ी में बैठकर दिल्ली पुलिस के साथ जाते देखा गया है.

अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा "दिल्ली पुलिस सुबह मेरे घर पहुंची और मेरा लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया.

जर्नलिस्ट भाषा सिंह के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है. भाषा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा "ये मेरा लास्ट ट्वीट है. दिल्ली पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है."

वहीं, न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर हुई कार्रवाई को लेकर सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा...

राजदीप सरदेसाई ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

"दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक वेबसाइट से जुड़े कई पत्रकारों/लेखकों के घरों पर छापेमारी की. मोबाइल और लैपटॉप ले गए.. पूछताछ जारी. अभी तक कोई वारंट/एफआईआर नहीं दिखाया गया. लोकतंत्र में पत्रकार कब से राज्य के 'दुश्मन' बन गए?"
राजदीप सरदेसाई

न्यूजक्लिक की जर्नलिस्ट अरित्री ने भी ट्वीट कर छापेमारी की जानकारी दी. अरित्र ने कहा "दिल्ली पुलिस सुबह 6 बजे मेरे घर में घुस आई. मेरा लैपटॉप, फोन, हार्ड डिस्क आदि ले लिया. मेरे द्वारा की गई रिपोर्टिंग के बारे में पूछताछ की गई. यह यूएपीए मामले से जुड़ा है. ग्रेट टाइम टू बी जर्नो."

क्या है मामला?

The New York Times की एक रिपोर्ट में न्यूज वेबसाइट NewsClick को फाइनेंस करने वाले नेविल रॉय सिंघम (Neville Roy Singham) और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंध का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया और चीन समर्थक संदेशों को बढ़ावा देकर मुख्यधारा के नैरेटिव को प्रभावित किया.

न्यूजक्लिक पर छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि सिंघम ने न्यूजक्लिक को फाइनेंस किया और उन्हें चीन द्वारा फंड दिया जा रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साल 2021 में विदेशी फंडिंग को लेकर नई दिल्ली स्थित न्यूजक्लिक की जांच शुरू की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने "कथित तौर पर कुल 30.51 करोड़ रुपये के विदेश से आए फंड" के संबंध में न्यूजक्लिक के कार्यालयों और इसके निदेशकों के आवासों पर छापा मारा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×