ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: 'घर बनवा लिया, गाड़ी ले ली', कैमरे में कैद भ्रष्टचारी अधिकारी का 'कबूलनामा'

डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को साल 2021 में 6 महीने के लिए खातेगांव रेंजर का प्रभार मिला था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले के डिप्टी रेंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ खुद अपने भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं. वीडियो में वो बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने पैसे देकर पोस्टिंग पाई. इसके साथ ही वो अपनी कारगुजारियां खुलकर बता रहे हैं. डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन हुआ है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं डिप्टी रेंजर?

डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को वीडियो में उनके काले कारनामों के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है. वो कहते हैं, "मकान सिंगल मंजिल था डबल कर दिया, गाड़ी नई कर दी." वो खुद कबूल कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने राजनीति और पैसे की दम पर खातेगांव में रेंजर का चार्ज लिया. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं,

"या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो, मेरी सुनो- मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई. वन मंत्री से लेकर सब दूर तक 5 लाख बांट दिए. तब खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला."

डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को साल 2021 में 6 महीने के लिए खातेगांव रेंजर का प्रभार मिला था.

वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज

वीडियो वायरल होने के बाद मानसिंह गौड़ के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई हुई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. DFO पीएन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.

डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को साल 2021 में 6 महीने के लिए खातेगांव रेंजर का प्रभार मिला था.

डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ का निलंबन पत्र

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×