ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: बक्सर रेलवे स्टेशन पर COVID टेस्ट से डरकर भागने लगे यात्री!

बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार ट्रेनों से बिहार स्थित अपने घरों को लौट रहे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस महामारी के भारी कहर के बीच बिहार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दर्जनों लोग भागते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन से बाहर जाते दिख रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये लोग इसलिए भाग रहे थे क्योंकि उन्हें COVID-19 का टेस्ट न कराना पड़ जाए. यह मामला गुरुवार का है.

0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में ऐलान किया था कि देश के दूसरे हिस्सों से लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग के रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग के इंतजाम किए गए हैं.

लोगों की भागने की घटना को लेकर बक्सर में लोकल सिविक काउंसिलर जय तिवारी ने बताया, ''जब हमने उनको जाने से रोका, वो उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया. घटना के वक्त स्टेशन पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. बाद में एक महिला पुलिसकर्मी आई और उसने कहा कि वो मजबूर है क्योंकि वो अकेली थी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार ट्रेनों से आ रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच ये कामगार मुंबई, पुणे और दिल्ली जैसे शहरों से अपने घरों को लौट रहे हैं.

शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में COVID-19 से 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1688 हो गई. वहीं, 6253 नए मामले आने से कुल कन्फर्म्ड केस की संख्या बढ़कर 307557 हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×