ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदीजी को मुझसे सीधा-सीधा खतरा है: तेज बहादुर यादव

तेज बहादुर पर नामांकन के दौरान हलफनामे में नौकरी से बर्खास्तगी को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोटिस से साफ जाहिर है कि दबाव के कारण मेरे साथ ऐसा हो रहा है. रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव डालकर नामांकन रुकवाया जा रहा है. मोदीजी को सीधा-सीधा खतरा है कि अब असली चौकीदार मात देगा, इसलिए ऐसा हो रहा है.
तेज बहादुर यादव

वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर यादव ने ये बातें चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद कही थीं. तेज बहादुर पर नामांकन के दौरान हलफनामे में नौकरी से बर्खास्तगी को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप था. अब आयोग ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया है.

आयोग ने तेज बहादुर से बुधवार को 11 बजे तक जवाब मांगा है.

मंगलवार को तेज बहादुर ने कहा था,

रिटर्निंग ऑफिसर ने मुझसे कहा कि आप बीएसएफ से बर्खास्त हैं, तो चुनाव आयोग से लिखवा कर लेकर आना पड़ेगा कि आप किस मामले में बर्खास्त हैं? लेकिन जब हमने 24 तारीख को नामांकन किया, तब उन्होंने हमसे ऐसा कुछ नहीं मांगा. सारे डॉक्युमेंट सही थे. फिर हमने पार्टी सिंबल पर दोबारा नामांकन भरा, तब भी ऐसा कुछ नहीं कहा गया. इसका मतलब दबाव की वजह से मेरे साथ ऐसा हो रहा है. 

'गलत शपथ पत्र दिया है, तो मुझे फांसी चढ़ा दो'

तेज बहादुर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा, "मोदीजी जानबूझकर मुझे रोक रहे हैं. अगर मैंने गलत शपथ पत्र दिया है, तो मुझे फांसी चढ़ा दो. लेकिन आप डर के मारे मुझे चुनाव लड़ने से क्यों रोक रहे हैं? इसका मतलब हमारे देश में हिटलर शाही लागू है."

तेज बहादुर ने कहा है कि ये सब कुछ सीधे-सीधे पीएम मोदी के इशारों पर हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSF ने किया था बर्खास्त

तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ में रहते हुए साल 2017 में जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. तेज बहादुर ने वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं चाहता हूं ये वीडियो पूरे देश तक पहुंचे, ताकि लोगों को पता चल सके कि हमारे अधिकारी हमारे साथ कितना अत्याचार कर रहे हैं. हम किसी सरकार को कोई दोष नहीं देना चाहते, क्योंकि सरकार हर सामान जवानों को देती है लेकिन बड़े अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं. ऐसे हालात हैं कि कई बार जवानों को भूखे पेट भी सोना पड़ता है.'

तेज बहादुर ने बताया था कि जवानों को सुबह के नाश्ते में सिर्फ एक पराठा और चाय के साथ मिलता है. उन्होंने बताया था कि दोपहर के खाने में जो दाल मिलती है उसमें सिर्फ हल्दी और नमक होता है.

तेज बहादुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पीएमओ को इस मामले पर संज्ञान लेना पड़ा. हालांकि, बाद में बीएसएफ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तेज बहादुर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×