ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-शाह आचार संहिता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने EC को भेजा नोटिस

पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई की मांग

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी-अमित शाह आचार संहिता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. दरअसल, ये सुनवाई कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर हुई, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुष्मिता की याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग को पीएम मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं. उन्होंने याचिका में पीएम मोदी और शाह के कुछ भाषणों का जिक्र करते हुए कहा है कि दोनों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. लेकिन चुनाव आयोग अभी तक कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई.

0

आचार संहिता उल्लंघन पर फैसला लेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग को भी इसी मामले पर फैसला लेना है. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले मंगलवार को बैठक करने की बात कही. चुनाव आयोग ने कहा कि पहले से ही इस मामले को लेकर फुल कमीशन बैठक तय कर दी गई थी. कई विपक्षी पार्टियों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले मे बैठक करने का फैसला लिया. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राहुल गांधी के मामले पर भी फैसला होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी EC को फटकार

इससे पहले हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद आयोग ने एक्शन में आकर योगी आदित्यनाथ और मायावती पर कार्रवाई की थी. दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'लगता है चुनाव आयोग को अपनी शक्तियां याद आ गईं'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×