ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत ने संकेत दे दिया, अब पाकिस्तान को अपने अंदर झांकना होगा’

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो ए़डिटर: वरुण शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एयरफोर्स के पाकिस्तान में आतंकी कैंप तबाह किए जाने पर पूर्व राजनयिक विष्णु प्रकाश से हमने बात की. पाकिस्तान में काम कर चुके पूर्व राजनयिक विष्णु प्रकाश ने कहा कि हमला आत्मसुरक्षा के लिए हुआ है.

विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारतीय वायुसेना का ये हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया है, क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा था. 14 फरवरी का जब हादसा हुआ तो जैश-ए-मोहम्मद ने कहा कि हमने किया. उसने पहले भी किया है. उसके टेरर कैंप पाकिस्तान में है और वहां से हमला कर रहे हैं. हमें गोपनीय सूत्रों से पता चला कि वो और हमले प्लान कर रहा है. हमारे पास कोई चारा नहीं रह गया था. इसलिए भारतीय वायुसेना ने स्ट्राइक किए ताकि ये बला टल जाए.

विष्णु गोपीनाथ ने कहा कि अहब समय आ गया है कि एक रेखा खींची जाएगा. भारत ने एक संदेश दिया है कि हम उनसे दुश्मनी नहीं चाहते हैं. हमने अपनी आत्मसुरक्षा के लिए ये किया है.

ये पूछे जाने पर कि पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जिम्मेदारी लेने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया, विष्णु प्रकाश ने कहा, "वो आंखें मींचे बैठे हैं. हैरत की बात ये है कि आपकी शह से हो रहा है, आपकी सेना करवा रही है और आप कहते हैं कि आपको सबूत चाहिए. कब तक आप लोगों की आंखों में धूल झोंकते रहोगे?"

विष्णु प्रकाश ने कहा कि अब बातें करने का समय खत्म हो गया है. अब बात केवल आतंकवाद पर होगी.

पिछले 10 सालों में क्या पाकिस्तान ने किया है? अमेरिका को गुमराह किया. अमेरिका से पैसे लेकर उनके लोगों को मरवाया. 3,000 अमेरिकी फौजी मर चुके हैं. पाकिस्तान डबल गेम खेल रहा है. ईरान के साथ ये हो रहा है. अफगानिस्तान में खौफ फैलाना इनका हिस्सा है. दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं ने कहा है कि आधी से ज्यादा आतंकी घटनाएं जो होती हैं, उनका नाता पाकिस्तान से होता है.
विष्णु प्रकाश, पूर्व राजनयिक

विष्णु प्रकाश कहते हैं कि अब सिर्फ चीन ही पाकिस्तान को खुल्लमखुल्ला समर्थन दे रहा है. आतंकी मसूद अजहर वाले मामले में भी ये देखने कोॆ मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×