उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में मंगलवार, 11 जुलाई की सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें नोएडा की एक निजी स्कूल की बस और कार में टक्कर हो गई. हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं जबकि दो लोगों की हालत नाजुक है. हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ था.
मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव का रहने वाला परिवार TUV कार से सफर कर रहा था जिसमें 4 बच्चे भी सवार थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाई ओवर के ऊपर से गलत दिशा में एक स्कूल बस आ रही थी जिसने राक को टक्कर मार दी. इस पूरे हादसे का CCTV फूटेज भी सामने आया है.
फूटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बस गलत दिशा से आ रही थी. टक्कर के बाद कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा है. बता दें कि, हादसे के वक्त स्कूल बस में बच्चे नहीं थे.
यह भी बताया जा रहा है कि, बस चालक गाजीपुर (दिल्ली) से CNG डलवाकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा से आ रहा था और वह कथित तौर पर नशे में था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है. बताया गया है कि बस करीब 8 किलोमीटर तक गलत लेन में थी.
आज सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्कूली बस और टीयूवी कार का एक्सीडेंट हुआ है. स्कूली बस वाला गाजीपुर से सीएनजी भरवा कर गलत दिशा से आ रहा था. आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है. बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है.रामानंद कुशवाहा, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)