ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी नेता की बेटी CBSE में स्‍टेट टॉपर

J&K की CM महबूबा मुफ्ती ने सफलता के लिए ट्वीट कर दी बधाई

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता की बेटी समां शाह ने CBSE की 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. उसने 97.8 % अंक के साथ ये परीक्षा पास की है.

समां डीपीएस अथवाजन, श्रीनगर की छात्रा है. उसके पिता जम्मू-कश्मीर फ्रीडम पार्टी (JKDFP) के अध्यक्ष शब्बीर शाह हैं.

सितंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर टेरर फंडिंग केस में जुड़े होने के मामले में शब्बीर को गिरफ्तार किया था. समां अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता को देती हैं. वो कहती हैं:

पिछले साल पिता की वजह से मैं कई तरह की मानसिक परेशानियों से गुजरी. वो तिहाड़ जेल में काफी बुरी हालत में रहे.  शुरुआत में मुझे पढ़ाई पर ध्यान देने में काफी मुश्किल होती थी. मेरे लिए वो प्रेरणा स्रोत रहे. वो 50 साल से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें 31 साल उन्होंने जेल में गुजारे. मैंने सोचा, इसका असर मुझ पर नहीं पड़ना चाहिए, मैं चाहती हूं  कि मुझ पर गर्व करें.
समां शब्बीर शाह, छात्रा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने समां शब्बीर शाह को उनकी सफलता के लिए ट्वीट कर बधाई दी है, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'राज्य के युवाओं के लिए ये एक प्रेरणा की तरह है'

वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, अथवाजन के अफसरों का कहना है कि उनके स्कूल ने राज्य में सभी सीबीएसई स्कूलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल के 12वीं के लगभग 160 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×