ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरबार साहिब के दर्शन कर भावुक हुए श्रद्धालु, बताए अपने अनुभव

सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खुल गया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान

सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खुल गया है. 9 नवंबर को उद्धघाटन के बाद, आम श्रद्धालुओं के लिए ये रविवार, 10 नवंबर को खोला गया.

0
4 किलोमीटर लंबा ये कॉरिडोर पाकिस्तान के दरबार साहिब गुरुद्वारा को पंजाब के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में कॉरिडोर का उद्धघाटन किया.

द क्विंट पहुंचा करतारपुर कॉरिडोर और श्रद्धालुओं से की इस पर बात. दिल्ली से दर्शन करने आए 78 साल के हरिमोहन सिंह भाटिया बात करते-करते भावुक हो गए.

‘ये मौका जिंदगी में एक बार मिलता है. 72 सालों बाद, मुझे ये मौका मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं, शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं. जब से रजिस्ट्रेशन हुआ है, मैं सोया नहीं हूं.’
हरिमोहन सिंह भाटिया, श्रद्धालु

एक दूसरे श्रद्धालु, बलजिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान रिश्तों को आगे लेकर जाएगा.

‘पहले दिन जाने की अलग खुशी होती है. जिस दिन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, तभी मैंने अपना सब सबमिट कर दिया था, ताकि पहले दिन दर्शन कर सकूं. ये सिर्फ सिख कौम के लिए नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान रिश्तों के लिए भी बहुत बड़ा मौका है.’
बलजिंदर सिंह, श्रद्धालु

कॉरिडोर तक पहुंचने के लिए कई चेक प्वाइंट्स से होकर गुजरना पड़ता है. पासपोर्ट और इमिग्रेशन ब्यूरो से कंफर्मेशन लेटर एक जगह चेक होता है, तो वहीं श्रद्धालु के बायोमेट्रिक दूसरी जगह लिए जाते हैं. कस्टम पर श्रद्धालुओं को अपने साथ लाया हुआ सामान बताना पड़ता है.

50 साल की गुरजीत कौर ने द क्विंट से करतारपुर जाने की खुशी शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैं कॉरिडोर में जाने वाली पहली श्रद्धालु बनूं या आखिरी, मैं करतारपुर साहिब जाने के बाद ही वापस लौटूंगी.'

जहां श्रद्धालुओं में दरबार साहिब के दर्शन को लेकर खुशी थी, वहीं कुछ मायूस भी हो गए. कुछ श्रद्धालुओं को गुरदासपुर से वापस लौटना पड़ा, क्योंकि उन्होंने खुद जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था.

पहले दिन, करीब 562 श्रद्धालुओं ने करतारपुर में दरबार साहिब गुरुदारा के दर्शन किए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी करतारपुर जाकर दर्शन किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×