ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तराखंड के देहरादून से सैकड़ों कश्मीरी स्टूडेंट पंजाब पहुंच चुके हैं. ये स्टूडेंट अपने घर जाने के लिए निकले हैं. एक छात्र संगठन ने चंडीगढ़ और मोहाली में अस्थाई तौर पर इनके रुकने की व्यवस्था की है.
इन स्टूडेंट का कहना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद वे खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे. एक स्टूडेंट ने बताया
हम अपने कमरों से बाहर नहीं निकल सकते थे. हमने पिछले 4-5 दिनों में कुछ भी नहीं खाया था. हम चाय के सहारे जी रहे थे. हम डरे हुए थे. हमें हमारे मकान खाली करने के लिए चेतावनी दी गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कश्मीरी स्टूडेंट बोले- हमें परेशान किया गया
देहरादून में पढ़ाई कर रहे कई कश्मीरी स्टूडेंट का आरोप है कि उन्हें परेशान किया गया और उनके मकान मालिकों ने मकान खाली करने को कहा.
इस मामले पर एक स्टूडेंट ने कहा, ''हम डर गए थे और अपने कमरों में छिप गए थे. हमने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने हमें वहां से निकालने में मदद की.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos और news-videos के लिए ब्राउज़ करें
Published: