ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव: गडकरी के इलाके में क्या है फडणवीस का हाल

क्विंट का चुनावी सफर महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा है. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

क्विंट का चुनावी सफर महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा है. नागपुर सीएम फडणवीस का ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी होम टाउन है.

2014 के विधानसभा चुनाव में विदर्भ की 62 में 44 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था लेकिन क्या 2019 में यहां की जनता बीजेपी का साथ देगी? क्या फडणवीस सरकार के काम से लोग खुश हैं? रोजगार का वादा फडणवीस सरकार पूरा कर सकी या नहीं? इन सभी मुद्दों पर क्विंट ने जाना नागपुर के लोगों की राय.

0

नागपुर के राज सिंह का कहना है कि उन्होंने नागपुर में पिछले 5 सालों में काफी विकास देखा है, पहले के मुकाबले अब सड़क चौड़ी हो चुकी है. विकास देखकर खुश राज सिंह के सामने जब रोजगार का सवाल आता है तो वो कहते हैं कि कुछ ऐसे काम हैं जो पूरे नहीं हो सके हैं. राज का कहना है कि रोजगार पर खास ध्यान नहीं दिया गया है. उनका कहना नागपुर में अगर MIHAN प्रोजेक्ट डेवलप होता तो लोगों की दिक्कतें दूर हो सकती हैं.

नागपुर में कॉस्मेटिक्स का कारोबार करने वाले संदीप कहते हैं,

सरकार ने रोजगार का वादा पूरा नहीं किया है, लेकिन नागपुर में सीएम फडणवीस ने बहुत काम किया है, नागपुर का फडणवीस सरकार ने बहुत ध्यान रखा है, हर समस्या को वो समझते हैं.
संदीप, कॉस्मेटिक्स व्यापारी, नागपुर

मेट्रो का काम 5 साल बाद भी पूरा न हो सका

नागपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बदलने के लिए सरकार ने नागपुर मेट्रो की योजना लोगों को गिफ्ट की लेकिन इसका काम 5 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. केवल 13 किलोमीटर का रूट ही सरकार शुरू कर पाई. हालांकि, मेट्रो शुरू तो हुई, इससे भी काफी लोग खुश हैं.

नागपुर में काम करने वाले पुणे के निवासी भूषण नारखेडे का कहना है कि नागपुर में सरकार ने मेट्रो सुविधा देकर बहुत अच्छा काम किया है.

सरकार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेन्ट जैसे योजना अच्छी है ताकि सबको जॉब मिल सके. महाराष्ट्र का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत हद तक सुधर गया है. मेट्रो में सफर करना अच्छा लग रहा है. अभी भी कुछ स्टेशन शुरू नहीं हुए हैं लेकिन जब शुरू होंगे, तब सफर और अच्छा होगा.

TCS में सॉफ्टवेर इंजीनियर पवन का कहना है कि महाराष्ट्र में रोजगार बड़ी समस्या है. पवन पुणे के रहने के वाले हैं लेकिन नौकरी की वजह से उन्हें नागपुर आना पड़ा. महाराष्ट्र के नागपुर में कई लोगों का मानना है कि सरकार ने उनसे विदर्भ को अलग करने का वादा किया लेकिन सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.

बीजेपी ने पिछली बार वादा किया था कि सरकार आएगी तो विदर्भ को अलग करेंगे लेकिन किया नहीं. हमारी मांग है कि विदर्भ अलग होना चाहिए अगर अलग हुआ तो आसपास का विकास हो सकेगा.
राज सिंह, नागपुर

संदीप का मानना है कि सरकार को विदर्भ को अलग कर देना चाहिए तब ही विदर्भ की जनता बीजेपी का साथ फिर से देगी. क्योंकि विदर्भ के अलावा लोगों को क्षेत्र में सरकार का काम दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×