ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी चौपाल:बीड में सुविधाएं तो मिलीं लेकिन रोजगार पर उम्मीद बाकी

बीड लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी से मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे समेत कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की बीड लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी से मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे समेत कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. 18 अप्रैल को होने वाली वोटिंग को लेकर क्या है जनता का मूड? महाराष्ट्र की बीड लोकसभा क्षेत्र से क्विंट का चुनावी चौपाल.

यहां के स्थानीय निवासी 5 सालों में हुए विकास को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को काबू में लाया गया है.

‘देश में विकास होना चाहिए और भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, और ऐसा हो रहा है तो ठीक है, सरकार ने अच्छा काम किया है, गरीबों को गैस की सुविधा मिली है, कुछ अड़चनें हैं लेकिन सुविधाएं मिल रही हैं.’

वहीं कुछ लोगों को कांग्रेस और बीजेपी के काम की तुलना सही नहीं लगती. एक स्थानीय का कहना है

‘किसानों के लिए अच्छा काम किया है मोदी सरकार ने, 2 हजार रुपये उनके खाते में आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अब तक एक रुपया भी नहीं दिया. मोदी सरकार ने हर किसान को 2 हजार रुपये देने का वादा किया है तो इन्हें 5 साल और देना चाहिए.’

वहीं बीड के युवाओं का रोजगार के मुद्दे पर कहना है कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन अभी तक रोजगार नहीं दिया.

हमारी चुनावी चौपाल में गांव और छोटे शहर में रहने वाले किसान और युवाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. कुछ लोगों का कहना है कि मोदी सरकार को एक और मौका देना चाहिए, वहीं रोजगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के प्रति युवाओं में नाराजगी देखने को मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×