ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश: इतनी छुटकी सी गइया, नाम है रानी

23 महीने की Rani हो सकती है दुनिया की सबसे छोटी गाय

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

रानी, बांग्लादेश (Bangladesh) के ढाका से 30 किलोमीटर दूर बसे चारिगरम फार्म बांग्लादेश के सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी है.

51 CM लंबी और 26 किलो की गाय कई लोगों के लिए एक जिज्ञासा का विषय बन गई है. माना जा रहा है कि रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय है (World's Smallest Cow, Rani). बांग्लादेश के लोगों को ये बात इतनी चौंकाने वाली लगी कि कई लोग रानी (गाय) को देखने पहुंचने लगे.

AFP से बातचीत में फार्म के मैनेजर हसन ने कहा कि-

‘लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं, बहुत से लोग रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, पिछले 3 दिन में ही 15 हजार से ज्यादा लोग रानी से मिलने आ चुके हैं, हम थक चुके हैं, हमें लोगों की इतनी दिलचस्पी की उम्मीद नहीं थी, कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फार्म के करीब ही में रहने वाली रिना बेगम का कहना है उन्हें विश्वास नहीं हुआ, जब उन्होंने रानी को देखा. ऐसा पहले कभी नहीं देखा, उन्हें ये बहुत चौंकाने वाला लगा और अदभुत लगा.

रानी एक भूटान की गाय है जिसे बांग्लादेश लाया गया. कई लोगों का मानना है कि रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय है. फिलहाल ये खिताब केरल की मणिक्यम गाय के पास है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×