ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q Express:डावोस में PM मोदी के लिए खास थाली, चीन चले बजरंगी भाईजान

सोमवार की सभी बड़ी खबरें क्विंट हिंदी के खास अंदाज में

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो | गैंगरेप-मर्डर की वारदातों से शर्मसार एक हरियाणवी का दर्द

‘बलात्कार महज शरीर का जख्म नहीं, बेबस महिला की आत्मा को कुचल देता है बलात्कारी’. रेप की हर खबर के साथ मुझे दिल्ली की एक कोर्ट की ये टिप्पणी याद आती है. हाल में हरियाणा में गैंगरेप और मर्डर की कुछ ऐसी वारदात हुईं जिन्होंने वहशीपन की हदें पार कर दीं. इन घटनाओं को लेकर पुलिस, सरकार, सियासत, जो कर रहे हों या ना कर रहे हों लेकिन समाज क्या कर रहा है? यही सवाल पूछ रहा है एक शर्मसार हरियाणवी. पढ़ें पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमपी निकाय नतीजे: शिवराज के लिए खतरा या कांग्रेस की किस्मत खुली!

मध्य प्रदेश के हालिया निकाय चुनावों के नतीजों को बीजेपी के लिए खतरे की घंटी कहें या कांग्रेस के आंगन में किलकारी, नहीं पता. शनिवार को 19 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद पर बीजेपी और कांग्रेस के 9-9 उम्मीदवार जीते हैं यानी मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर छूटा. एक जगह पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी. 19 नगरीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस को दो सीटों की बढ़त मिली. वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में तीन सीटें गंवा दीं.

ये नतीजे कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन जरूर हैं, क्योंकि एंटी इंकम्बेंसी जैसे माहौल के बावजूद, गुटबाजी घटी नहीं, अलबत्ता बिल्ली के भाग से छीका जरूर टूट गया. पढ़ें पूरी खबर

EXCLUSIVE। ट्रांसपोर्ट में होगा चमत्कार, आएगा NHAI बॉन्ड: गडकरी

नरेंद्र मोदी सरकार में नितिन गडकरी को सबसे व्यस्त मंत्रियों में से एक कहा जाता है. उनके पास बड़े मंत्रालयों का प्रभार है. इसमें सड़क और परिवहन मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय शामिल हैं.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी. पढ़ें पूरी खबर...

0

डावोस में सजेगी पीएम के लिए खास थाली, जानिये,क्या होगा मेन्यू में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. 1997 के बाद वह फोरम में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. पीएम के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल में खास तैयारी की जा रही है. पीएम शाकाहारी हैं.इसलिए पीएम के लिए ऐसा मेन्यू तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक से एक शाकाहारी डिश हैं. पढ़ें पूरी खबर...

रैना ने आखिरकार बरसा दिए रन, 49 गेंदों में ठोक दी सेंचुरी

सुरेश रैना अपने रंग में लौट आए हैं. इंडियन टीम की किसी जमाने में रीढ़ रहे रैना ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में रैना ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक ठोक दिया. रैना ने 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में रैना का स्ट्राइक रेट 213.56 का रहा. रैना ने मैदान के चारों ओर रन बनाए और अपनी पारी में 13 चौके, 7 छक्के लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

‘दंगल’ के बाद अब ‘बजरंगी भाईजान’ भी चीन में होगी रिलीज

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ ने भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपनी कामयाबी के परचम लहराए हैं. अब दंगल के बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी चीन में रिलीज के लिए तैयार है. इरोज इंटरनेशनल और चाइनीज फिल्म कंपनी साथ में इस फिल्म को 2 मार्च 2018 में रिलीज करने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×