उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए टिकट बंटवारे को लेकर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में घमासान दिख रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता मेहराज जहां को जब टिकट नहीं मिला तो वो मीडियाकर्मियों के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं.
कांग्रेस पार्टी ने मुजफ्फरनगर की सदर सीट पर सुबोध शर्मा को टिकट दिया है. जिससे नाराज कांग्रेस लीडर मेहर जहां का रोते हुए वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया.
मेहराज जहां ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे वालों को टिकट दिया जा रहा है और जो कई सालों से पार्टी में रहकर काम कर रहे हैं उनका टिकट काट दिया जा रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं बेटी हूं लड़ सकती हूं' लेकिन कांग्रेस पार्टी को बेटियों की कोई परवाह नहीं है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नॉमिनेशन करने सभी दलों के प्रत्याशी पहुंच रहे थे, तभी कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता मेहराज जहां भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचीं और प्रियंका गांधी का नाम लेकर चीखते-चिल्लाती नजर आईं.
बता दें कि मेहराज जहां पिछले कुछ सालों से कांग्रेस की कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम कर रही हैं. वो महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
प्रियंका दीदी ने खुद पार्टी की संघर्ष करने वाली महिलाओं को आगे लाकर चुनाव लड़ाने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद भी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया गया. मैं 13 साल से कांग्रेस का झंडा व डंडा उठा रही हूं.मेहराज जहां, कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि गुरुवार, 20 जनवरी को कांग्रेस ने जिले की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. कैन्डीडेट्स की लिस्ट में नाम न होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मेहराज जहां मायूस हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)